Mamata Banerjee in Goa, Temple, Mosque, Church Comment : पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने गोवा यात्रा के दौरान अपनी पार्टी के नाम को एक नई संज्ञा दे दी है. गोवा में एक समारोह में ममता बनर्जी ने बताया कि टीएमसी का मतलब टेंपल (Temple), मॉस्क (Mosque), चर्च (Church) यानी मंदिर, मस्जिद और चर्च हैं. ममता ने कहा कि टीएमसी अब बीजेपी का विकल्प है.
बीजेपी पर हमला बोलते हुए ममता ने कहा कि चुनाव के समय वे हिंदू-मुसलमान करते हैं और गंगा में डुबकी लगाते हैं. चुनाव के बाद शवों को गंगा में फेंक दिया जाता है और वे गंगा को भूल जाते हैं. फिर उन्हें गंगा की याद नहीं आती.
I pray to God for my dear Goans and for the people of our beautiful country.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 14, 2021
May God bless everyone abundantly. May God fill your lives with happiness and prosperity.
Come, let us unitedly fight all divisive forces and usher in a New Dawn for Goa! pic.twitter.com/2GYk0NG7Pu
दरअसल, ममता बनर्जी बंगाल विधानसभा चुनाव से ही धार्मिक एकता की राजनीति पर जोर दे रही हैं. बंगाल चुनाव प्रचार के दौरान भी ममता ने बार-बार खुद को और पार्टी को धर्मनिरपेक्ष साबित करने की कोशिश की. इसके लिए ममता को संतुलन बनाने की जरूरत थी तो ममता ने नंदीग्राम में मंदिर मंदिर देवी देवताओं की पूजा स्तुति की.
क्योंकि इससे पहले तक ममता और टीएमसी पर मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगता रहा है. यही वजह थी कि ममता नंदीग्राम चुनाव के दौरान किसी मस्जिद में नहीं गईं, जबकि नंदीग्राम का कोई मंदिर ऐसा ना छोड़ा जहां उन्होंने पूजा और दर्शन ना किए.
बंगाल चुनाव में ममता ने बीजेपी की हिंदुत्व की राजनीति काधर्मनिरपेक्ष राजनीति से सफलतापूर्वक मुकाबला किया. ममता बनर्जी अब चाहे त्रिपुरा हो या गोवा, हर जगह धर्मनिरपेक्षता की राजनीति कर रही हैं. यही वजह है कि ममता ने अब टीएमसी का मतलब मंदिर, मस्जिद और चर्च बताया है.
बता दें कि बीजेपी टीएमसी का मतलब टोटल कट मनी बताती रही है. अब भी बीजेपी ने व्यंग कसते हुए कहा कि टीएमसी सिर्फ कट मनी कल्चर में यकीन करती है. वहीं, ममता बनर्जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम यहां बीजेपी का विकल्प हैं. हम पीछे नहीं हटने वाले जो हमारे साथ आना चाहते हैं, आएं.