scorecardresearch
 

Goa Election: अरविंद केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस समर्थकों से की अपील, कहा- 5 साल में 10 लाख का फायदा होगा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को गोवा में हैं. उन्होंने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान गोवा भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से AAP को वोट देने की अपील की. साथ ही केजरीवाल ने कहा कि अगर गोवा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो गोवा वालों को 5 साल में 10 लाख का फायदा होगा.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल. -फाइल फोटो
अरविंद केजरीवाल. -फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केजरीवाल ने MGP और GFP के समर्थकों से भी अपील की
  • कहा- आपके पार्टी की सरकार नहीं बननी, वोट बंटने मत देना

गोवा विधानसभा चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को गोवा में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने गोवा BJP और कांग्रेस समर्थकों से AAP को वोट देने की अपील भी की. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर AAP की सरकार गोवा में बनी तो प्रदेश के लोगों को 5 साल में 10 लाख का फायदा होगा. 

Advertisement

चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल ने कहा कि गोवा के उन लोगों से बात करना चाहता हूं जो भाजपा या कांग्रेस के समर्थक हैं. मेरी अपील है कि पार्टी छोड़कर न आएं, लेकिन अपने बच्चों के भविष्य के लिए एक बार झाड़ू पर वोट दीजिए. उन्होंने ऐसा करने की वजह भी बताई. केजरीवाल ने कहा कि भाजपा के वोटर्स ने 15 साल भाजपा को मौका दिया. 15 साल में भाजपा ने वोटर्स और गोवा के लिए कुछ नहीं किया. इस बार भाजपा समर्थक AAP को वोट डालें. 

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा ने घोटाले किए हैं. गोवा के एक मंत्री पर सेक्स स्केंडल का आरोप है और बाकी मंत्री पर भी अलग-अलग घोटाले के आरोप हैं. भाजपा ने घोटाले के अलावा कुछ नहीं किया है. भाजपा ने कांग्रेस को प्रोटेक्ट करने के अलावा कुछ नहीं किया. भाजपा के पास गोवा के लिए कोई एजेंडा नहीं है इसलिए भाजपा समर्थक AAP को वोट दें. 

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस के समर्थक भी AAP को वोट करें. कांग्रेस को 25 साल मौका दिया लेकिन कांग्रेस ने कुछ नहीं किया. कांग्रेस ने भाजपा की सरकार बनाने में मदद की. कांग्रेस के समर्थक भी AAP को वोट करें. AAP स्कूल ठीक करेगी, 24 घंटे बिजली देगी. इसका फायदा भाजपा और कांग्रेस के समर्थकों को होगा. केजरीवाल ने  MGP और GFP के समर्थकों से अपील है कि उनकी सरकार तो बननी नहीं है, इसलिए वोट बंटने मत देना.

कहा- सरकार बनी तो 5 साल में 10 लाख का फायदा

केजरीवाल ने कहा कि अगर गोवा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो गोवा वालों 5 साल में 10 लाख का फायदा होगा. बेरोजगार को बेरोजगारी भत्ता मिलेगा. अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा देंगे. पानी मुफ़्त मिलेगा. मेडिकल सुविधा फ्री होगी. 

 

Advertisement
Advertisement