scorecardresearch
 

Goa Election: सभी 40 सीटों पर लड़ने की तैयारी, विकास का दावा... गोवा में बीजेपी कर पाएगी चमत्कार?

Goa Chunav Latest News: इस बार गोवा का चुनाव बेहद दिलचस्प होने जा रहा है. बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, टीएमसी के अलावा बाकी छोटे दल भी किस्मत आजमा रहे हैं. इस बार बीजेपी सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

Advertisement
X
सीएम प्रमोद सावंत
सीएम प्रमोद सावंत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहली बार 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी
  • विकास पर जोर, डबल इंजन सरकार की वकालत

गोवा में 14 फ़रवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने सांकेलिम निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया है. उन्हें पूरा भरोसा है कि एक बार फिर गोवा में बीजेपी की ही पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनने जा रही है.

Advertisement

डॉ. सावंत का कहना  है कि हम विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच हैं और बीजेपी डबल इंजन की सरकार है, जो केंद्र के सहयोग से राज्य में विकास के लिए प्रतिबद्ध है. इससे गोवा के लोगों को फायदा पहुंच रहा है और आने वाले दिनों में फायदा होगा.

विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी बीजपी

सीएम की माने तो गोवा में चुनाव अभियान के दौरान राज्य के बेहतर विकास के लिए 'डबल इंजन सरकार' की आवश्यकता है. विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही बीजेपी पिछले दस सालों में गोवा में हुए विकास से लोगों को अवगत करा रही है. गोवा दुनिया भर के पसंदीदा पर्यटन स्थलों में से एक है और राजस्व का दूसरा सबसे बड़ा स्रोत भी.

सावंत का कहना है कि 2011 में जहां गोवा आने वाले पर्यटकों की संख्या 26.70 लाख थी, वो बढ़कर 2019 में 80.64 लाख हो गई. ऐसा डबल इंजन की सरकार से संभव हो सका है. चुनावी सर्वे भी बात रहे हैं कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी, जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस होगी. इस चुनाव में शिवसेना, टीएमसी-एमजीपी गठबंधन, आम आदमी पार्टी भी पूरे दमखम के साथ मैदान में हैं.

Advertisement

बिना गठबंधन के बीजेपी, कितना फायदा?

गोवा, 40 विधानसभा सीटों वाला राज्य है और सरकार बनाने के लिए  22 विधायकों की आवश्यकता होगी. इस बार चुनाव में बीजेपी बगैर किसी गठबंधन के चुनाव लड़ रही है. मुख्यमंत्री डॉ. सावंत कहते हैं, भाजपा पहली बार 40 सीट पर चुनाव लड़ रही है और हमें विश्वास है कि हम चुनकर आने वाले हैं और गोवा में सरकार बनाने वाले हैं.

इस बार गोवा बीजेपी ने नारा दिया है- '22 इन 22' यानी 2022 में 22 विधायकों की जीत. गोवा में सरकार बनाने के लिए 22 विधायकों की जरूरत है. आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस भी चुनावी मैदान में हैं. विरोधी पक्ष द्वारा कई मुद्दों को उछाला जा रहा है. इसमें बेरोजगारी का मुद्दा भी शामिल है.

सीएम सावंत को क्या लगता है?

इस पर मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत का कहना है, स्टार्ट-अप, आत्मनिर्भर भारत जैसे कार्यक्रम बेरोजगारी को कम करने के लिए ही शुरू किए गए हैं. मैं तीन साल से मुख्यमंत्री हूं. हमने पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई योजना आत्मनिर्भर भारत को लोगों तक ले जाने की कोशिश की.

मुख्यमंत्री ने कहा, हम गोवा को सौ प्रतिशत 'स्वयंपूर्ण गोवा' बनाना चाहते हैं. इसकी शुरुआत मेरे कार्यकाल में हुई. इसका मुझे गर्व है. हमारी जो उपलब्धि है, हम उसे ही लेकर लोगों के पास जा रहे हैं और हमें उम्मीद है कि लोग हमें ही चुनेंगे. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement