आज उत्तर प्रदेश में सातवें और अंतिम चरण के मतदान के बाद पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं. इन पांच राज्यों के चुनाव परिणाम 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे, लेकिन उससे पहले इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल बता रहा कि नतीजे क्या हो सकते हैं. पूरे गोवा में कुल 79.61% मतदान हुआ है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के सर्वे की मानें तो गोवा में कांग्रेस के हिस्से 15 से 20 सीटें आ सकती हैं. वहीं बराबर की टक्कर देते हुए बीजेपी 14 से 18 सीटों पर कब्जा जमा सकती है.
एग्जिट पोल के अनुसार कुल 40 सीटों में से किसके हिस्से कितनी सीटें-
बीजेपी- 14-18 सीटें
कांग्रेस- 15-20 सीटें
एमजेपी- 2-5 सीटें
अन्य - 0-4 सीटें
यहां बता दें कि गोवा विधानसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा होने से कुछ दिन पहले कांग्रेस ने कह दिया है कि अगर उसे बहुमत नहीं मिलता है, तो वह भाजपा के अलावा अन्य दलों के साथ चुनाव के बाद गठबंधन के लिए तैयार है.
गौरतलब है कि उत्तराखंड, पंजाब और गोवा सभी में एक ही चरण में मतदान हुआ, मणिपुर में दो चरणों में और उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में मतदान हुआ.
गोवा में पिछले चुनावों के नतीजे
बता दें कि साल 2012 के विधानसभा चुनाव में BJP को 21 सीटें मिली थी, जबकि 2017 के चुनाव में घटकर 13 हो गईं. वहीं, कांग्रेस ने साल 2012 के विधानसभा चुनाव में 9 पर कब्जा किया तो 2017 में 17 सीटें जीतीं थी. वहीं साल 2019 में हुए लोकसभा चुनावों से करें तो बीजेपी ने 26 सीटों पर कब्जा किया तो कांग्रेस ने 14 सीटों पर.
क्या है एग्जिट पोल?
मतदान कर पोलिंग बूथ से निकल रहे वोटर्स से पूछकर कि उन्होंने किसको वोट दिया है, एग्जिट पोल तैयार किए जाते हैं. चूंकि वोटर्स से सवाल पोलिंग स्टेशन से बाहर निकलते वक्त होता है इसलिए ऐसे सर्वे एग्जिट पोल कहलाते हैं.
एग्जिट पोल के ये अनुमान कितने सटीक होंगे, यह तो 10 मार्च को ही स्पष्ट होगा. पांच राज्यों के नतीजे बेहद अहम हैं क्योंकि इन चुनावों को आम चुनाव 2024 का सेमीफाइनल माना जा रहा है.