Goa Chunav 2022: गोवा में अगले पांच साल तक किस पार्टी की सरकार बनेगी, इसके लिए मतदान की घड़ी आ गई है. सूबे की 40 विधानसभा सीटों के लिए आज यानी 14 फरवरी को वोट डाले जा रहे हैं. वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हो चुकी है और शाम 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे. मतदाता किस दल को अगले पांच साल तक सरकार चलाने का मौका देते हैं, इसका पता तो 10 मार्च को मतगणना के बाद ही पता चलेगा लेकिन सूबे कई सीटों पर सबकी निगाहें लगी हुई हैं. इन सीटों पर कांटे की टक्कर होने के आसार जताए जा रहे हैं.
मडगांव विधानसभा सीट
गोवा की मडगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस के दिग्गज दिगंबर कामत चुनाव मैदान में हैं. दिगंबर कामत के सामने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से मनोहर अजगांवकर और आम आदमी पार्टी (AAP) के लिक्वॉइन वज और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के महेश अमोनकर की चुनौती है. इस सीट पर चतुष्कोणीय मुकाबले के आसार हैं.
पणजी विधानसभा सीट
गोवा की राजधानी पणजी की विधानसभा सीट पणजी से सूबे के मुख्यमंत्री रहे दिवंगत मनोहर पर्रिकर के पुत्र उत्पल पर्रिकर चुनाव मैदान में हैं. बीजेपी से टिकट नहीं मिला तो उत्पल निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतर गए. उत्पल के समर्थन में शिवसेना ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है. बीजेपी से इस सीट पर अतानासियो मोनसेरेट और कांग्रेस से एल्विस गोम्स उम्मीदवार हैं. यहां भी करीबी मुकाबला देखने को मिल सकता है.
गोवा: जहां तिजारत के लिफाफे में आया था भारत की गुलामी का वारंट!
मापुसा विधानसभा सीट
मापुसा विधानसभा सीट से बीजेपी ने जोशुआ डिसूजा को टिकट दिया है. बीजेपी के जोशुआ डिसूजा के सामने कांग्रेस के सुधीर रामा कांदोलकर आर आम आदमी पार्टी के राहुल महाम्ब्रे की चुनौती है. इस विधानसभा सीट पर चुनावी लड़ाई त्रिकोणीय हो गई है.
संक्वेलिम विधानसभा सीट
गोवा की संक्वेलिम विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत खुद बीजेपी के टिकट पर चुनावी रणभूमि में उतरे हैं. कांग्रेस ने सीएम प्रमोद सावंत के सामने धर्मेश संगलानी और आम आदमी पार्टी ने मनोज गांधी अमोनकर को उम्मीदवार बनाकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है.
नेवलिम विधानसभा सीट
गोवा की नेवलिम विधानसभा सीट भी चर्चित सीटों में से एक है. इस विधानसभा सीट से कांग्रेस ने एवर्टानो फर्टाडो (Avertano Furtado) को टिकट दिया है. नेवलिम विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर उल्लास यशवंत ट्यूनकर (Ullas Yashwant Tuenkar) और आम आदमी पार्टी से प्रतिमा कोटिन्हो चुनाव मैदान में हैं. यहां भी कांटे का मुकाबला होने के आसार हैं.