scorecardresearch
 

Goa Election: गोवा में India Today Conclave, सीएम प्रमोद सावंत से केजरीवाल तक ये दिग्गज होंगे शामिल

आज दिनभर चलने वाले कार्यक्रम में कई मुद्दों पर चर्चा होगी. कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 3 बजे से हो जाएगी. पहला सत्र 'क्या गोवा में फिर वापसी करेगी बीजेपी' होगा, इसमें मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत शामिल होंगे. कार्यक्रम का आखिरी सत्र रात 8 बजे शुरू होगा, इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे.

Advertisement
X
गोवा सीएम प्रमोद सावंत (फाइल फोटो)
गोवा सीएम प्रमोद सावंत (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को होगा मतदान
  • गोवा में विधानसभा की 40 सीटें हैं.

India Today Round Table. गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है. इससे पहले गुरुवार को गोवा में इंडिया टुडे राउंड टेबल का आयोजन होने जा रहा है. चुनावी बैठक के इस खास कार्यक्रम में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, गोवा के बीजेपी के प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत तमाम दिग्गज नेता शामिल होंगे. 

Advertisement

आज दिनभर चलने वाले कार्यक्रम में कई मुद्दों पर चर्चा होगी. कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 3 बजे से हो जाएगी. पहला सत्र 'क्या गोवा में फिर वापसी करेगी बीजेपी' होगा, इसमें मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत शामिल होंगे. कार्यक्रम का आखिरी सत्र रात 8 बजे शुरू होगा, इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे. 

15:00 – 15:40: क्या गोवा में फिर वापसी करेगी बीजेपी ?

स्पीकर
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत

15:40 – 16:10 बजे: क्या गोवा में क्षेत्रीय दलों का पतन हो रहा है? 

स्पीकर
महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी के नेता केतन भाटिकर 
गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विधायक विजय सरदेसाई 
रिवॉल्यूशनरी गोवन पार्टी के सस्थापक मनोज परब 
 
16:10– 16:30: हमारा गोवा, हमारी राजनीति 

स्पीकर
हेमा सरदेसाई, गायक
 
16:30 – 17:00: किसमें कितना हैं दम?

स्पीकर
दयानंद सोप्ते (बीजेपी विधायक)
माइकल लोबो (कांग्रेस उम्मीदवार)
अलीना सलदान्हा (आप उम्मीदवार)

Advertisement


17:00 – 17:30: क्या करेगी कांग्रेस? 

स्पीकर  
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला  

18:00 – 18:30: सेना किसके साथ?

स्पीकर-
संजय राउत (शिवसेना सांसद और गोवा प्रभावी)

18:30 – 19:00 : गोवा में खेल जातलो 

स्पीकर-
सुष्मिता देव (टीएमसी सांसद और गोवा प्रभारी )

19:00 – 19:30 : फिर एक बार बीजेपी सरकार?

स्पीकर
बीजेपी नेता और गोवा प्रभारी देवेंद्र फडणवीस  

19:30 – 20:00 : अबकी बार किसकी सरकार?

स्पीकर
दिनेश गुंडूराव (गोवा कांग्रेस प्रभारी)
नरेंद्र सवाईकर (पूर्व सांसद बीजेपी) 

20:00 – 20:40  : द चैलेंजर इन गोवा

स्पीकर
अरविंद केजरीवाल (दिल्ली सीएम ) 
अमित पल्लेकर (गोवा में आप के सीएम चेहरे)


 

Advertisement
Advertisement