scorecardresearch
 

India Today Round Table: 2024 में कौन बनेगा मोदी के लिए चुनौती? अरविंद केजरीवाल बोले- मेरा एक ही मकसद है कि...

India Today Round Table: केजरीवाल ने कहा- चुनाव में हार जीत लगी रहती है. हमारे लिए ये अहम नहीं. सात साल दिल्ली में शासन करने के बाद हमने ईमानदार सरकार दी. दिल्ली में 24 घंटे बिजली दी, सरकारी स्कूल और सरकारी अस्पतालों में जो सुधार किया उसकी लोगों को उम्मीद भी नहीं थी. केजरीवाल ने कहा- मैं प्रधानमंत्री की रेस में नहीं हूं. मेरा एक ही मकसद है कि हम देश सुधारना चाहते हैं.

Advertisement
X
Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केजरीवाल बोले- दिल्ली में हमने ईमानदार सरकार दी
  • सीएम बोले- 2025 के चुनाव से पहले साफ कर देंगे यमुना

India Today Round Table: इस साल होने जा रहे गोवा विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान होने हैं. इससे पहले चुनावी माहौल के बीच गुरुवार को गोवा में इंडिया टुडे राउंड टेबल का आयोजन किया गया.  इस खास कार्यक्रम के पहले सत्र 'क्या गोवा में फिर वापसी करेगी बीजेपी?'  में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत शामिल हुए. वहीं कार्यक्रम के एक अन्य सत्र 'गोवा में चैलेंजर' में  आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और गोवा में आप उम्मीदवार अमित पालेकर शामिल हुए. 

Advertisement

'दिल्ली में हमने ईमानदार सरकार दी'

यहां केजरीवाल से पूछा गया क्या AAP गोवा में किंग मेकर बनना चाहती है? केजरीवाल ने कहा- चुनाव में हार जीत लगी रहती है. हमारे लिए ये अहम नहीं. सात साल दिल्ली में शासन करने के बाद हमने ईमानदार सरकार दी. दिल्ली में 24 घंटे बिजली दी, सरकारी स्कूल और सरकारी अस्पतालों में जो सुधार किया उसकी लोगों को उम्मीद भी नहीं थी. गोवा के लोग एक मौका दे दें तो दूसरी पार्टियों को लोग साफ कर देंगे. 2017 में हमें दिल्ली में दो साल हुए थे काम करते हुए. आज 7 साल हो गए. दिल्ली की जनता ने भरोसा दिखाया. यहां लोग मुझसे कहते हैं कि दिल्ली में स्कूल, अस्पतालों में जो सुधार किया वो गोवा में भी कर देना. वहीं दिल्ली में प्रदूषण के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि समय दीजिए सब होगा. अभी 7 साल ही हुए हैं.

Advertisement

'जब तक हम नतीजे देखेंगे, कांग्रेस वाले बीजेपी में शामिल हो जाएंगे'

अगर आपको बहुमत नहीं मिलता है तो कांग्रेस के गठबंधन करेंगे क्या? इसपर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा- जब तक हम और आप नतीजे देख रहे होंगे तब तक कांग्रेस वाले बीजेपी में शामिल हो जाएंगे. गोवा की राजनीति इतनी जहरीली और दूषित हो चुकी है कि लोग पूछते हैं कि क्या आपके विधायक पार्टी नहीं छोड़ेंगे? इसलिए हमने अपने लोगों से एफिडेविट साइन करवाए और जनता को ही बांटे.

केजरीवाल ने बताया कि गोवा में मुख्यमंत्री के चेहरे के लिए अमित पालेकर को ही क्यों चुना. उन्होंने कहा कि अमित पालेकर गोवा का हीरा हैं. ये पढे़ लिखे एडवोकेट हैं जो गोवा के लिए मर मिटने को तैयार हैं. इन्होंने हाल में गोवा के लिए आमरण अनशन किया. जब कोरोना के समय लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिल रही थी तब अमित पालेकर ने हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल की. मुझे यकीन है कि ये सीएम बनकर हर समुदाय के लिए काम करेंगे.  अमित पालेकर के पास मासेराटी कार के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि अमित ने गोवा को लूट कर कार नहीं खरीदी, मेहनत से ली है.

'2025 के चुनाव से पहले यमुना को साफ न किया तो...'

Advertisement

लोग पूछ रहे हैं कि गोवा में जितने वादे आपने किए हैं इसके लिए भारी धन राशि लगेगी. लगभग 20 हजार करोड़ तक, ये पैसा कहां से आएगा? इसके जवाब में केजरीवाल ने कहा- हम जो कहते हैं वो करते हैं. गोवा पर 23 हजार करोड़ का कर्ज है.  जब 20 साल में गोवा में न स्कूल बने न अस्पताल, ये पैसा कहां गया? जब हमारी सरकार होगी तो स्विस बैंक में भेजा जा रहा पैसा रोका जाएगा. सरकार में पैसे की नहीं नियत की कमी है. एक वादा बताइये जो मैंने पूरा नहीं किया हो. 2025 के चुनाव से पहले मैंने दिल्ली में यमुना को साफ न किया तो मत देना वोट. इसके अलावा गोवा में तृणमूल कांग्रेस की स्थिति पर केजरीवाल ने कहा- ममता बनर्जी को वोट नहीं मिलने वाले हैं. चुनाव से 3 महीने पहले कोई पार्टी उठकर आ जाए तो ये गोवा के लोगों के साथ धोखा है.

2024 में कौन बनेगा चैलेंजर?

2024 में कौन बनेगा चैलेंजर? इस सवाल पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री की रेस में नहीं हूं. मेरा एक ही मकसद है कि हम देश सुधारना चाहते हैं. हमें पहले लगता था कि कुछ नहीं हो सकता. दिल्ली में हमारी सरकार बनी, हमने सब ठीक कर दिया. हम समझ गए कि 70 साल इन राजनेताओं ने हमें मूर्ख बनाया है. या तो ये लोग ठीक कर दें या फिर ये लोग बुला-बुलाकर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएंगे. 

Advertisement

कोरोना काल में दिल्ली में ऑक्सीजन क्राइसिस पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि पूरी दुनिया में क्राइसिस हुई थी. महामारी बहुत बड़ी थी. लेकिन जिस तरह से दिल्ली ने उसको मैनेज किया, उसकी तारीफ पूरे देश में हो रही है. 

पंजाब चुनाव पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस से अब लोगों को मोहभंग हो गया है. 5 साल पहले कांग्रेस ने जो वादे किए थे, वो पूरे नहीं किए. फिर चन्नी साहब आए. कांग्रेस ने माना कि साढ़े 4 साल उनका सीएम था, वो बेकार था, इसलिए चन्नी साहब को लेकर आए. आज पंजाब की जनता कांग्रेस से नफरत करती है.

'कांग्रेस लुट-पिट कर कहती है- केजरीवाल वोट ले गया'

रणदीप सूरजेवाला ने आपको छोटा मोदी कहा. उन्होंने कहा कि AAP बीजेपी की बी टीम है. इसपर आप क्या कहेंगे? इसके जवाब में केजरीवाल ने कहा- कांग्रेस लुट-पिट कर कहती है कि केजरीवाल वोट ले गया रे. लोग आज AAP को एक आशा के रूप में देख रहे हैं. हमारा पहला दुश्मन भ्रष्टाचार है. बीजेपी या कांग्रेस सब एक ही सिस्टम का हिस्सा हैं. कांग्रेस और बीजेपी ने गोवा में एक वादा नहीं किया. कम से कम हमारा एजेंडा तो है. बीजेपी कह रही है कि अभी लूटना बाकी है जबकि कांग्रेस कह रही है अब लूटने की बारी हमारी है. 

Advertisement

आप दावा करते हैं जैसी दिल्ली रातों रात सोने की नगरी बन गई? इसपर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा- लोग दिल्ली में बैठे अपने लोगों से हमारे बारे में राय ले लें. यदि अच्छा फीडबैक न मिले तो हमें वोट न दें . मैं राजनीति में करियर बनाने नहीं आया करियर छोड़कर आया हूं. आप अन्य दलों से कहिए देश के लिए काम करे मैं रिटायर हो जाउंगा. या तो ये लोग देश सुधार दें वरना हम सुधार देंगे. 

'हर धर्म के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा का इंतजाम करेंगे'

आपने कहा है- सरकार बनी तो सभी धर्मों के लोगों के लिए उनके तीर्थ स्थलों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा का इंतजाम करेंगे? इसके जवाब में सीएम केजरीवाल ने कहा- दिल्ली में हमने हर आम आदमी के लिए जरूरी इंतजाम किए हैं. पानी, सड़कें, बिजली सब कुछ पूरा किया. दिल्ली में हमारी मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजनाएं हैं. एसी ट्रेन से भेजकर एसी होटल में रुकवाते हैं. उन  लोगों से आप एक बार जरूर मिलना. लोगों की आध्यात्मिक जरूरतों को हमने पूरा किया है, तो यहां भी करेंगे.

गोवा के लिए किए गए वादे कब तक पूरे कर सकेंगे? केजरीवाल ने कहा- सरकार बनने पर पांच साल का समय दीजिए. तुरंत हर चीज की उम्मीद नहीं कर सकते. पांच साल में काम नहीं किया तो बाहर कर देना. दिल्ली के लोगों को तो भरोसा हो गया है कि पहली बार एक पार्टी आई है जो कहती है वह करती है.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement