scorecardresearch
 

'पर्रिकर की मृत्यु के बाद सब बदल गया था, BJP छोड़ना बेहतर था', कांग्रेस का हाथ थाम चुके माइकल लोबो बोले

इंडिया टुडे के ख़ास कार्यक्रम के सत्र 'किसमें कितना है दम?' में कांग्रेस उम्मीदवार माइकल लोबो और आप उम्मीदवार अलीना सल्दान्हा शामिल हुए हैं. बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए माइकल लोबो ने यहां कहा- मैं पार्टी नया हूं और फिलहाल पार्टी के लिए काम करना चाहता हूं,  मुख्यमंत्री बनने की उम्मीद जैसा कुछ भी नहीं है.

Advertisement
X
India Today Conclave
India Today Conclave
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी गोवा को बर्बाद कर रही थी इसलिए छोड़ी पार्टी: सल्दान्हा
  • हमने बहुत पहले बीजेपी छोड़ने की ठान ली थी: माइकल लोबो

India Today Round Table: इस साल होने जा रहे गोवा विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान होने हैं. इससे पहले चुनावी माहौल के बीच गुरुवार को गोवा में इंडिया टुडे राउंड टेबल का आयोजन किया गया.  इस खास कार्यक्रम के सत्र 'क्या गोवा में फिर वापसी करेगी बीजेपी?'  में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत शामिल हुए. वहीं कार्यक्रम के एक अन्य सत्र 'किसमें कितना है दम?' में कांग्रेस उम्मीदवार माइकल लोबो और आप उम्मीदवार अलीना सल्दान्हा शामिल हुए हैं.

Advertisement

यहां बीजेपी सरकार के विरोध में बोलते हुए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अलीना सल्दान्हा ने कहा कि बीजेपी सरकार की नीतियां गलत हैं. सरकार वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के बीच से हाइवे बना रही थी. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां बहुत कुछ गलत हो रहा है.

सत्र में कांग्रेस उम्मीदवार माइकल लोबो से पूछा गया कि लोग कह रहे हैं कि वे अपनी पत्नी के चलते बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं? इसमें कितनी सच्चाई है? इसपर लोबो ने कहा कि मेरे लिए मेरा देश सबसे पहले है. मेरी पत्नी 15 साल से राजनीति में हैं. उन्होंने कहा- हमने बहुत पहले बीजेपी छोड़ने की ठान ली थी. पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की मृत्यु के बाद बहुत कुछ बदल गया था. कोयले की धूल के चलते लोगों की मौतें हुईं. पर्रिकर के समय में उन्होंने हाइवे से 9000 टन से ज्यादा कोयला जाने की इजाजत नहीं दी थी, जबकि मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इसे 12000 टन तक बढ़ा दिया. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी जिस तरह पार्टी और पार्टी के लोगों को हैंडल कर रही थी वह मुझे नहीं पसंद था, जिसके चलते मैंने दल छोड़ना सही समझा.

Advertisement

लोबो से पूछा गया कि ऐसा कहा जा रहा है कि वे गोवा के मुख्यमंत्री बनने की उम्मीद के साथ कांग्रेस में शामिल हुए हैं? इसपर उन्होंने जवाब दिया कि मैं पार्टी में नया हूं और फिलहाल पार्टी के लिए काम करना चाहता हूं, मुख्यमंत्री बनने की उम्मीद जैसा कुछ भी नहीं है.

वहीं बीजेपी छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं अलीना सल्दान्हा ने कहा, 'मेरे दल छोड़ने के पीछे बड़ा कारण ये था कि बीजेपी गोवा को बर्बाद कर रही थी.' एक सवाल के जवाब में अलीना ने कहा कि गठबंधन की सरकार बनी तो हम कांग्रेस के साथ आएंगे या नहीं इसपर कोई चर्चा नहीं हुई है क्योंकि हमें उम्मीद है कि हम बहुमत से जीतेंगे. दिल्ली के नतीजे बताते हैं कि लोगों को आम आदमी पार्टी पर भरोसा है.

'गोवा की राजनीति में धोखेबाजी, दलबदल ज्यादा देखने को मिलती है. आपने भी दल बदला है.' इसपर अलीना ने कहा कि मेरी विधानसभा के लोगों को मुझपर भरोसा हैं क्योंकि लोग जानते हैं कि मैं भारतीय जनता पार्टी की गलत नीतियों से नाखुश थी और इसी वजह से मैंने पार्टी छोड़ी है. 


 

Advertisement
Advertisement