India Today Round Table: इस साल होने जा रहे गोवा विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान होने हैं. इससे पहले चुनावी माहौल के बीच गुरुवार को गोवा में इंडिया टुडे राउंड टेबल का आयोजन किया गया. इस खास कार्यक्रम के पहले सत्र 'क्या गोवा में फिर वापसी करेगी बीजेपी?' में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत शामिल हुए. वहीं कार्यक्रम के एक अन्य सत्र 'सेना किसकी है?' में शिवसेना के सांसद संजय राउत शामिल हुए हैं. यहां राउत ने कहा कि कांग्रेस को छोड़कर किसी के लिए भी गोवा में वोट पाना आसान नहीं है.
राउत ने कहा कि गोवा के बनने में महाराष्ट्र का बड़ा हाथ है. गोवा के लिए महाराष्ट्र से जितने लोग शहीद हुए वो आपको इतिहास से पता चल जाएगा. राउत से पूछा गया कि गोवा में शिवसेना का क्या काम है? इसपर उन्होंने कहा- चुनाव तो हम पहले भी यहां लड़े, पर जीते नहीं. एमजीपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा, दो तीन सीटें दी गई, जहां हमारे जीतने की कोई संभावना ही नहीं थी. लेकिन इस बार 12 हम सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
'बीजेपी का काम है- इसको मारो, उसको पकड़ो, वोट लाओ'
इसके अलावा राउत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके सारे वोट खरीद- फरोख्त से आते हैं, इसको मारो, उसको पकड़ो, वोट लाओ. कांग्रेस को छोड़कर किसी के पास यहां कोई खास वोट बेस नहीं है. हमारे यहां हमने आम लोगों को उठाकर टिकट दिया. हमने किसी भूमाफिया को टिकट नहीं दिया है.
राउत से पूछा गया कि शिवसेना की ओर से गोवा में कांग्रेस के साथ गठबंधन की पुरजोर कोशिश की गई लेकिन कुछ नहीं हुआ? इसके जवाब में राउत ने कहा कि हमने राहुल गांधी के आगे प्रस्ताव रखा था कि आपकी छवि काफी सेक्युलर नेता की है. ऐसे में हमें साथ रखने से आपको देश में फायदा होगा. राहुल लगभग राजी भी थे लेकिन जो सीट हम मांग रहे वो हमें नहीं दी गई. कोई बात नहीं, गठबंधन नहीं हुआ तो क्या यारी दोस्ती रहेगी. फिर मिलेंगे चुनाव के बाद. राउत ने कहा गोवा में कांग्रेस बड़ी पार्टी रही है, आज भी हो सकती है. लेकिन वे हमारे साथ नहीं आना चाहते तो इसमें कुछ गलत नहीं, कोई पीठ में छुरा तो नहीं घोंपा न?
'उत्पल की लड़ाई गोवा का राजनीतिक चरित्र शुद्ध करने की'
मनोहर पर्रिकर के खिलाफ चुनाव लड़े थे आप और आज उनके बेटे उत्पल पर्रिकर को आप समर्थन दे रहे हैं? इसपर राउत ने कहा- उत्पल की लड़ाई गोवा का राजनीतिक चरित्र शुद्ध करने की लड़ाई है. हमने कहा था कि यदि उत्पल स्वतंत्र चुनाव लड़ेंगे तो हम अपना उम्मीदवार पीछे ले लेंगे. हमने वही किया. उत्पल अगर आशा की किरण लेकर लड़ते हैं तो हम उस किरण को मशाल बना देंगे. गोवा के लोगों को हम सिर्फ इतना कहेंगे कि हमें वोट दीजिए. यदि विधानसभा में हमारे दो विधायक भी होंगे तो बार-बार पार्टी बदलने जैसी चीजें खत्म होंगी.
महाराष्ट्र है या गोवा, आपका सारा फोकस बीजेपी को नीचे गिराने का है? इस टिप्पणी पर राउत ने कहा- ऐसा बिलकुल नहीं है, गोवा में हमारी चर्चा है, तभी हम यहां हैं. जिस विचारधारा पर चुनाव लड़ रहे हैं वह कायम रहेगी. सरकार में आने के लिए जनता से धोखा नहीं करेंगे. किसी हाल में बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे. महाराष्ट्र में हमारा जो गठबंधन है वही देशभर में रहेगा.
'BJP का बस चले तो अमेरिका में भी सरकार बना ले'
राउत से पूछा गया- आपने कहा कि बीजेपी से दोबारा रिश्ते नहीं बन सकते. क्या ये कभी किसी राज्य में नहीं होगा? इसके जवाब में उन्होंने कहा- यदि उद्धव ठाकरे साहब ने ये कहा है तो ऐसा ही होगा. दावे के साथ कहता हूं कि गोवा में बीजेपी को बहुमत नहीं मिलेगा. रही बात फिर भी किसी तरह सरकार बना लेने की तो वो तो अमेरिका में सरकार बना सकते हैं. चाहें तो पाक अधिकृत कश्मीर में भी सरकार बना लें. 5000 करोड़ से अधिक धन उनके खाते में हैं. चोरी-डकैती से जो सरकार बने, उसे सरकार नहीं माफिया की गैंग चलाना कहते हैं. गोवा में अभी यही हाल है.