प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गोवा के नागरिकों को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फुटबॉल के बहाने गोवा की भावना को साधने की कोशिश की तो राजनीतिक अस्थिरता के बहाने विपक्षी दलों पर निशाना भी साधा. पीएम मोदी ने मनोहर पर्रिकर का जिक्र किया और प्रमोद सावंत की भी तारीफ की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम गोवा की टीम स्पिरिट की तारीफ की.
पीएम मोदी ने गोवा को विकास का नया मॉडल बताया और कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लिए जो कुछ भी चाहिए, वो सब गोवा के पास है. गोवा के पास गांव हैं तो अर्बन लाइफ भी. उन्होंने गोवा के नेशल और इंटरनेशनल कनेक्टिविटी को बेहतर करने में मदद करने वाले कदमों की भी चर्चा की और साथ ही ये भी बताया कि गोवा को कितने पैसे आवंटित किए गए हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि गोवा के गांवों के विकास के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. पहले गोवा को जितना फंड मिलता था, उसके पांच गुना फंड जारी किया गया है. उन्होंने गोवा में खेती की भी चर्चा की और कहा कि पिछले एक साल में ही फल और सब्जियों का उत्पादन 40 और दुग्ध उत्पादन में 20 फीसदी इजाफा हुआ.
पीएम मोदी ने कहा कि गोवा भारत की ताकत बनकर उभरा है. उन्होंने कहा कि गोवा का विकास डबल इंजन की सरकार की पहली प्राथमिकता है. गोवा के मछुआरों को प्रधानमंत्री मत्स्य पालन योजना से भी लाभ हो रहा है. तेज गति से बढ़ रही भारत की अर्थव्यवस्था में गोवा की भागीदारी भी अच्छी है. वीजा ऑन अराइवल की सुविधा का विस्तार किया गया है.
उन्होंने गोवा समेत टूरिज्म के केंद्र अन्य राज्यों में भी वैक्सीनेशन पर विशेष जोर दिए जाने की चर्चा की. पीएम ने कहा कि गोवा में सैलानियों की संख्या बढ़ेंगी. उन्होंने स्वयंपूर्ण गोवा का संकल्प व्यक्त किया और इस विजन पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि इसके लिए गोवा को डबल इंजन सरकार की निरंतरता चाहिए.