scorecardresearch
 

GOA: कांग्रेस-TMC नेताओं के स्टिंग ऑपरेशन में चुनाव बाद पाला बदलने की तैयारी, जांच के आदेश

GOA Election: गोवा में चुनाव से पहले एक स्टिंग ऑपरेशन पर घमासान मचा हुआ है. इसमें कांग्रेस और TMC नेता नजर आ रहे हैं. इसके बाद आम आदमी पार्टी ने दोनों दलों पर निशाना साधा है. वहीं कांग्रेस ने इसे मनगढ़ंत बताया है. साथ ही इस स्टिंग ऑपरेशन की चुनाव आयोग में शिकायत की है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • AAP ने किया कांग्रेस-TMC पर हमला
  • कांग्रेस ने वीडियो को सिरे से खारिज किया
  • TMC बोली- ये AAP की घबराहट

GOA Election: गोवा में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों में घमासान मच गया है. दरअसल हाल ही में एक निजी चैनल की ओर से एक स्टिंग ऑपरेशन (Sting Operation) प्रसारित किया गया. इसमें कथित रूप से कांग्रेस (Congress) और TMC नेता खरीद-फरोख्त (Horse-trading) में लिप्त नजर आ रहे हैं. साथ ही कथित रूप से चुनाव के बाद जरूरत पड़ने पर मतगणना बाद अपनी पार्टियों को बदलने की योजना पर चर्चा कर रहे हैं. गोवा में चुनाव आयोग ने स्टिंग ऑपरेशन की जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement

आम आदमी पार्टी हुई हमलावर

इसके बाद सूबे में राजनीतिक भूचाल आ गया है. गोवा में आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party) हमलावर हो गई है. AAP ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस और TMC विधायक भाजपा में शामिल होने के लिए पैसे लेते रंगे हाथ पकड़े गए.

 

स्टिंग ऑपरेशन पर क्या बोली TMC?

वहीं इसका पलटवार करते हुए TMC ने कहा कि आम आदमी पार्टी का ये एक घिनौना प्रयास है. साथ ही कहा कि आप नकली प्रचार फैलाने के लिए इतना नीचे गिर गए हैं. इससे साफ है कि भाजपा के साथ आपका भी नुकसान तय है. ये आपकी घबराहट को उजागर कर रहा है.

 

 

कांग्रेस ने क्या कहा?

इस बीच कांग्रेस ने स्टिंग ऑपरेशन को झूठा करार देते हुए सिरे से खारिज कर दिया है. साथ ही आम आदमी पार्टी और भाजपा पर आरोप लगाया है और कहा कि यह मनगढ़ंत वीडियो है.

Advertisement

चुनाव आयोग ने क्या संज्ञान लिया?

इस मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुणाल से मुलाकात की और अपनी शिकायत दर्ज कराई. वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुणाल ने कहा कि आयोग सभी को समान अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने मामले की जांच के आदेश दे दिए.
 

 

Advertisement
Advertisement