scorecardresearch
 

Goa Elections 2022: गोवा विधानसभा चुनाव में कुल 78.94% वोटिंग, CM प्रमोद सावंत ने किया जीत का दावा

Election in Goa 2022: गोवा में आज 40 सीटों पर प्रदेश के 11 लाख से ज्यादा वोटर्स ने 301 कैंडिडेट्स की किस्मत लिखी. अब सभी को 10 मार्च को आने वाले नतीजों का इंतजार है.

Advertisement
X
Goa Vidhan Sabha Chunav 2022 Voting-(सांकेतिक तस्वीर)
Goa Vidhan Sabha Chunav 2022 Voting-(सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गोवा में 11 लाख से अधिक वोटर हैं
  • 41 सेक्स वर्कर्स और नौ ट्रांसजेंडर वोटर शामिल हैं

Voting in Goa 2022: गोवा में सोमवार को 40 विधानसभा सीटों के लिए हुई वोटिंग में 78.94 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. प्रदेश में मतदान संपन्न होने के साथ ही 301 उम्मीदवारों की हार-जीत का फैसला वोटिंग मशीनों में कैद हो गया है जिसका फैसला 10 मार्च को मतगणना से होगा. बता दें कि चुनाव में 301 कैंडिडेट अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 

Advertisement

गोवा में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (BJP), विपक्ष के नेता दिगंबर कामत (Congress), पूर्व सीएम चर्चिल अलेमाओ (TMC), रवि नाइक (BJP), लक्ष्मीकांत पारसेकर (independent), पूर्व डिप्टी सीएम विजय सरदेसाई की साख दांव पर लगी है. वहीं, दिवंगत सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर का मुकाबला  AAP के सीएम कैंडिडेट अमित पालेकर से है.

UPDATES:

- गोवा की संक्वेलिम (उत्तरी गोवा) विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 89.61 फीसदी जबकि दक्षिणी गोवा की बेनौलिम सीट पर सबसे कम 70.20 फीसद वोटिंग हुई.

गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य में आज कुल 78.94 मतदान दर्ज किया गया. हालांकि, यह आंकड़ा पोस्टल बैलेट वोटिंग को छोड़कर है.

शाम 5 बजे तक गोवा में 75.29% वोटर मतदान हुआ. सबसे ज्यादा मतदान 88.07 संक्वेलिम विधानसभा क्षेत्र में हुआ. यह सीट मौजूदा सीएम और बीजेपी कैंडिडेट प्रमोद सावंत की है.  

Advertisement

- गोवा में 3 बजे तक 60.18% वोटिंग हुई. CM प्रमोद सावंत की सीट संक्वेलिम विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 70 फीसदी मतदान हुआ.

-  गोवा में 1 बजे तक 44.58 फीसदी वोटिंग हुई.

- गोवा में ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करने के लिए प्रेरित हों, इसके लिए कई बूथों को खूबसूरती से सजाया गया था.

 - उत्तर प्रदेश में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गोवा चुनाव का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा, तृणमूल कांग्रेस गोवा में हिंदू वोटों को बांटने के लिए चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा, गोवा में चुनाव चल रहा है, मैं सभी मतदाताओं को एक बात बताना चाहता हूं कि मैंने कल गोवा के एक अखबार में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक नेता का साक्षात्कार देखा और तृणमूल नेता ने जो कहा उस पर चुनाव आयोग और मतदाताओं को गौर करना चाहिए.

- राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिगंबर कामत ने मडगांव में मतदान किया.

- गोवा में वोटिंग की रफ्तार थोड़ी तेज हुई है. सुबह 11 बजे तक राज्य में सिर्फ 26.63 फीसदी मतदान हुआ है.

गोवा में सोमवार को 40 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस बीच गोवा में आप के सीएम पद के प्रत्‍याशी अमित पालेकर ने वोट डाला. इसके बाद उन्‍होंने कहा, 'यह हमारा क्षण बदलाव लाने के लिए है. गोवा के लोग भ्रष्‍टाचार मिटाने के लिए वोट कर रहे हैं. 10 मार्च का इंतजार कीजिये. हम बदलाव के साक्षी बनेंगे.'

Advertisement

- गोवा में सुबह 9 बजे तक 11.04 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.

- गोवा में मतदान से पहले राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अपनी पत्नी के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की.

- निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम के लिए मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर दस्ताने उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इसके साथ ही कोरोना नियम जैसे सोशल डिस्टेसिंग, मास्क और सैनेटाइजर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. 

- गोवा के पूर्व सीएम दिवंगत मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने पणजी में मतदान केंद्रों का दौरा किया. वह इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं.

- गोवा के मतदाताओं में सुबह होते ही वोटिंग को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. पोलिंग बूथों पर वोटिंग के लिए लोग लंबी-लंबी लाइनों में खड़े नजर आ रहे हैं. 

- गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह-सुबह मुझे फोन कर शुभकामनाएं दी है. हमें उम्मीद हैं कि गोवा में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी. मुझे विश्वास है कि हमें इस बार 22 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. इस बार भी लोग भाजपा को ही वोट देंगे.

- गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई और उनकी पत्नी रीथा श्रीधरन ने तलेगांव विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 15 पर अपना वोट डाला. मतदान करने के बाद राज्यपाल ने प्रदेश की जनता से वोट अपील की.

Advertisement

 

कांग्रेस और गोवा फॉरवर्ड पार्टी (GPF) गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली TMC ने चुनाव लड़ने के लिए महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP) के साथ हाथ मिलाया है.

गौरतलब है कि शिवसेना और NCP ने भी चुनाव से पहले गठबंधन की घोषणा की थी. वहीं अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सूबे में अपनी दम पर चुनाव लड़ रही है. इस बार विधानसभा चुनाव में 68 निर्दलीय उम्मीदवारों के अलावा रिवोल्यूशनरी गोवा, गोएंचो स्वाभिमान पार्टी, जय महाभारत पार्टी और संभाजी ब्रिगेड भी मैदान में हैं.

 

Advertisement
Advertisement