scorecardresearch
 
Advertisement

कांग्रेस का ग्राफ, नेताओं का दल-बदल, विपक्ष की चुनौती, देखें इन मुद्दों पर क्या बोले Sachin Pilot

कांग्रेस का ग्राफ, नेताओं का दल-बदल, विपक्ष की चुनौती, देखें इन मुद्दों पर क्या बोले Sachin Pilot

देश के पांच राज्यों में चुनाव हैं और पार्टियों ने कमर कस ली है जीत के लिए. चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस, शिवसेना हो या आप, सपा हो या बसपा, सभी पार्टियों के नेता पूरे जोर-शोर के साथ चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. तो वहीं दल-बदल का दौर भी चल रहा है. कांग्रेस पार्टी के नेता सचिन पायलट गोवा में हैं, जहां 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव हैं. उन्होंने आजतक से खास बातचीत की और राजनीति से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की और सवालों के जवाब दिए. उन्होंने कहा कि गोवा में अब कांग्रेस का ग्राफ बढ़ रहा है और इस बार पार्टी पूर्ण बहुमत से यहां सरकार बनाएगी. अपनी पार्टी के विधायकों द्वारा दल छोड़ने पर उन्होंने कहा कि ये सब तो चुनाव के समय चलता ही रहता है. देखें ये वीडियो.

Congress party leader Sachin Pilot is in Goa, where assembly elections will be held on February 14. He had a special conversation with Aaj Tak. He said that now the graph of Congress is increasing in Goa and this time the party will form the government here with a full majority. About the defection of leaders, he said that this happens during elections. Watch this video.

Advertisement
Advertisement