गोवा विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान होने हैं. इससे पहले चुनावी माहौल के बीच गुरुवार को गोवा में इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम 'India Today Goa Roundtable' का आयोजन किया गया. केजरीवाल ने कहा- चुनाव में हार जीत लगी रहती है. हमारे लिए ये अहम नहीं. सात साल दिल्ली में शासन करने के बाद हमने ईमानदार सरकार दी. दिल्ली में 24 घंटे बिजली दी, सरकारी स्कूल और सरकारी अस्पतालों में जो सुधार किया उसकी लोगों को उम्मीद भी नहीं थी. गोवा के लोग एक मौका दे दें तो दूसरी पार्टियों को लोग साफ कर देंगे. इस खास कार्यक्रम के एक सत्र में अरविंद केजरीवाल से पूछा गया कि क्या वो गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर वो किंग मेकर बनना चाहते हैं? इस पर क्या था अरविंद केजरीवाल का जवाब? देखिये