Goa Assembly Election 2022: देश के कुछ राज्यों में चुनाव की शुरुआत हो चुकी है और कुछ में होने वाली है. पंजाब, उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड इनमें शामिल है. गोवा से लेकर उत्तर प्रदेश तक चुनावी बिगुल बज चुका है. गोवा विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान होने हैं. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आजतक से खास बात की. इस बीच अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाए कि गोवा पर 24 हजार करोड़ का कर्ज है, आखिर ये पैसा कहां गया. देखें
The Goa assembly election 2022 will be held on February 14. The counting of votes will take place on March 10. Ahead of elections Aam Aadmi Party chief Arvind Kejriwal talks to AajTak on Goa assembly election. Watch video.