scorecardresearch
 
Advertisement

Goa Polls 2020: 'गृहलक्ष्मी स्कीम में हर साल देंगे ₹60 हजार रुपये', गोवा में TMC सांसद अभिषेक बनर्जी का ऐलान

Goa Polls 2020: 'गृहलक्ष्मी स्कीम में हर साल देंगे ₹60 हजार रुपये', गोवा में TMC सांसद अभिषेक बनर्जी का ऐलान

गोवा में चुनाव से पहले का माहौल काफी गर्म दिख रहा है. कहीं प्रधानमंत्री मोदी रैली करते नजर आए तो कहीं विपक्ष बीजेपी पर निशाना साधता दिखा. गोवा एक ऐसा राज्य है जहां हर पार्टी एक बार तो किस्मत जरूर आजमाती है. ये भले छोटा राज्य ही क्यों न हो, लेकिन महत्वता इस राज्य की कहीं भी कम नहीं है. इस बार चुनाव प्रचार में टीएमसी भी किस्मत आजमा रही है. कल चुनाव प्रचार के लिए टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी गोवा में थे. उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. इस वीडियो में देखें क्या बोले टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी.

TMC MP Abhishek Banerjee was in Goa yesterday for campaigning. He slammed the BJP government fiercely. Watch in this video what Abhishek Banerjee has said.

Advertisement
Advertisement