scorecardresearch
 
Advertisement

मनोहर पर्र‍िकर के बेटे को BJP से क्यों नहीं म‍िला ट‍िकट? देखें गोवा सीएम प्रमोद सावंत का जवाब

मनोहर पर्र‍िकर के बेटे को BJP से क्यों नहीं म‍िला ट‍िकट? देखें गोवा सीएम प्रमोद सावंत का जवाब

Goa Election 2022: गोवा में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गुरुवार 27 जनवरी को सांकेलिम निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया है और विश्वास व्यक्त किया है कि भाजपा एक बार फिर राज्य में सरकार बनाएगी. आज तक संवाददाता पंकज उपाध्याय से बात करते हुए गोवा के मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी गणना के अनुसार भाजपा कम से कम 22 सीटें जीतने के लिए तैयार है और गोवा के लोग एक बार फिर भाजपा को सत्ता में लाने के लिए वोट करेंगे. इस वीडियो में देखें मनोहर पर्र‍िकर के बेटे को BJP से क्यों नहीं म‍िला ट‍िकट? सवाल पर क्या बोले सीएम सावंत.

Advertisement
Advertisement