छोटे से राज्य गोवा में चुनाव प्रचार जोर शोर पर है. कांग्रेस और बीजेपी खुद को ईसाईयों का मसीहा बताने में लगे हैं. कांग्रेस कह रही है कि बीजेपी स्वभाव से एंटी मॉननोरिटी है और वो कैथोलिकों के प्रति उसकी चिंताएं फर्जी हैं. गोवा में 26 फीसदी से ज्यादा ईसाई समुदाय के वोटर हैं. हर पार्टी की कोशिश इन्हें अपने पाले में खींचने की है. आइए देखते हैं इनका साथ पाने के लिए राजनैतिक दल कौन से पासे फेंक रहे हैं.