scorecardresearch
 
Advertisement

Goa Exit Polls 2022: वोट प्रतिशत में BJP-कांग्रेस में कांटे की टक्कर! देखें आंकड़े

Goa Exit Polls 2022: वोट प्रतिशत में BJP-कांग्रेस में कांटे की टक्कर! देखें आंकड़े

Aajtak Exit Poll Goa 2022: विधानसभा चुनावों के नतीजे आने में तो अभी 3 दिन बाकी हैं लेकिन इंडिया टुडे के एग्जिट पोल आ चुके हैं. इंडिया टुडे - एक्सिस माय इंडिया के सर्वे के मुताबिक इस बार गोवा में किसी को भी बहुमत मिलती नहीं दिख रही है. असल नतीजे तो 10 मार्च को घोषित किये जायेंगे लेकिन एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार बीजेपी को 40 में से 14 से 18 सीटें मिल सकती हैं, कांग्रेस को 15 से 20 सीटों पर जीत मिल सकती है. वोट परसेंटेज की बात करेंगे तो भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. देखें पूरा वीडियो.

Aajtak Exit Poll Goa 2022: There are still 3 days left for the results of the assembly elections but the exit polls of India Today-Axis My India is here. According to the exit polls, no party seems to be getting a majority in Goa this time. As per the statistics, there is a close contest between BJP and Congress in vote percentage. Watch the full video.

Advertisement
Advertisement