scorecardresearch
 
Advertisement

Goa Exit Polls 2022: गोवा में कांग्रेस को 40 में से 15-20 सीटों का अनुमान, दो कदम पीछे बीजेपी!

Goa Exit Polls 2022: गोवा में कांग्रेस को 40 में से 15-20 सीटों का अनुमान, दो कदम पीछे बीजेपी!

Goa Exit Polls 2022: गोवा में बीजेपी कांग्रेस को बराबर टक्कर दे रही है. इस बीच सवाल उठता है कि एग्जिट पोल का इसमें क्या कहना है? आजतक और इंडिया टुडे के Exit Poll की मानें तो 15-20 सीटों के साथ कांग्रेस सरकार बना सकती है. हालांकि बीजेपी के साथ कांग्रेस का कांटे का मुकाबला है. बीजेपी के हिस्से 14-18 सीटें आ सकती हैं. वहीं एमजेपी के हिस्से 2-5 और अन्य के हिस्से 0-4 सीटें आ सकती हैं. इस वीडियो में देखें कि क्या कहते हैं गोवा के एग्जिट पोल और क्या है एक्सपर्ट्स की राय.

Goa Exit Polls 2022: Assembly elections in Uttar Pradesh, Punjab, Uttarakhand, Manipur and Goa were held between February 10 and March 7. Meanwhile According to The India Today - Axis My India Exit Poll for the Goa Assembly election the BJP will win 14-18 seats in the 40-seat Assembly. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement