scorecardresearch
 
Advertisement

Goa Assembly Elections 2022: क्या बीजेपी बचा पाएगी गोवा का किला? देखें प्रमोद सावंत के साथ खास बातचीत

Goa Assembly Elections 2022: क्या बीजेपी बचा पाएगी गोवा का किला? देखें प्रमोद सावंत के साथ खास बातचीत

गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है. इससे पहले गुरुवार को गोवा में इंडिया टुडे राउंड टेबल का आयोजन किया. चुनावी बैठक के इस खास कार्यक्रम में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने हिस्सा लिया. इंडिया टुडे राउंड टेबल में प्रमोद सावंत ने चुनाव से जुड़े कई मुद्दों पर बात की. प्रमोद सावंत ने कहा कि इस बार लोग वोट भाजपा के लिए देंगे, पीएम मोदी के लिए देंगे और विकास के लिए देंगे. प्रमोद सावंत से जब सवाल हुआ कि गोवा में बीजेपी क्रिमिनल बैकग्राउंड वालों को क्यों टिकट दे रही, इस पर उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी को सत्ता में आने के लिए कुछ एडजस्टमेंट करने पड़ते हैं. देखें प्रमोद सावंत के साथ खास बातचीत.

Ahead of the Goa Assembly Elections 2022, India Today organised a round table conversation in the state. Goa CM Pramod Sawant participated in the event. Watch this exclusive interaction with Pramod Sawant.

Advertisement
Advertisement