गोवा विधानसभा चुनाव के मद्देनदर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल राज्य के दौरे पर हैं. इस दौरान केजरावाल ने कहा कि गोवा के लोग कांग्रेस-बीजेपी से तंग आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि गोवा के लोग बदलाव चाहते हैं और उन्हें लग रहा है कि इस बार असली बदलाव आएगा. प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने खुद आम आदमी पार्टी को ईमानदारी का सर्टिफेकेट दिया है. केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने हमारे 21 एमएलए को गिरफ्तार किया, सीबीआई से लेकर ईडी सारी रेड कराई गईं. हमारी 400 फाइलों की जांच करने के लिए कमिशन तक बनाया गया लेकिन एक भी गलती नहीं मिली. देखें.
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal on Sunday said that the Aam Aadmi Party (AAP) is the most "honest" party in the country since 1947, claiming that even Prime Minister Narendra Modi has given the party a "certificate of honesty". Watch.