scorecardresearch
 
Advertisement

Goa Polls 2020: पीएम मोदी मापुसा रैली से पहले पहुंचे बोडगेश्वर मंदिर, 'अंगवाणी' के क‍िए दर्शन

Goa Polls 2020: पीएम मोदी मापुसा रैली से पहले पहुंचे बोडगेश्वर मंदिर, 'अंगवाणी' के क‍िए दर्शन

Goa Election 2022: भारत के 5 राज्यों में चुनाव होने वाले हैं. गोवा में भी वोटिंग का दिन नजदीक है. इस बीच गोवा के मापुसा में कल प्रधानमंत्री की भी रैली हुई है. रैली से पहले पीएम मोदी मापुसा में बोडगेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे. मापुसा नगर में स्थित ये बेहद खूबसूरत मंदिर है. यहां श्री देव बोडगेश्वर की प्रतिमा है. उन्हें 'अंगवाणी' के नाम से भी संबोधित किया जाता है, जिसका मतलब है भक्तों की मुराद पूरा करने वाला. देव बोडगेश्वर के दर्शन के बाद पीएम ने मापुसा की रैली में क्या कहा, आइए इस वीडियो में देखें.

Ahead of a grand rally for Goa Assembly polls, Prime Minister Narendra Modi offered prayers at Dev Bodgeshwar Temple in Mapusa on Thursday evening. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement