scorecardresearch
 
Advertisement

Goa Polls 2022: गोवा समेत 5 चुनावी राज्यों में क्या हैं कांग्रेस के हालात? सचिन पायलट ने द‍िया जवाब

Goa Polls 2022: गोवा समेत 5 चुनावी राज्यों में क्या हैं कांग्रेस के हालात? सचिन पायलट ने द‍िया जवाब

भारत के 5 राज्यों में चुनाव होने वाले हैं. इनमें सबसे छोटा लेकिन स‍ियासी अहमियत में आगे है गोवा. गोवा में बंगाल से लेकर दिल्ली तक की स‍ियासी पार्टियां चुनावी मैदान में उतरती हैं. इस बीच आजतक ने कांग्रेस के वर‍िष्ठ नेता सचिन पायलट से एक्सक्लूस‍िव बातचीत में उनसे ये जानने की कोश‍िश की कि गोवा में कांग्रेस क‍िस स्थ‍ित‍ि में है. सचिन पायलट ने बताया कि गोवा में कांग्रेस नए और फ्रेश चेहरों को लेकर सामने आई है. उन्होंने आगे कहा कि गोवा की जनता इस बार राज्य में एक अच्छी सरकार चाहती है और कांग्रेस यहां पूर्ण बहुमत से जीतेगी. देखें वीडियो.

Elections are going to be held in 5 states of India, but in this there is 1 state which is the smallest in area but the highest in importance. Watch this video to know what Sachin Pilot has said on Congress preparations and targets in Goa Election 2022.

Advertisement
Advertisement