पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी गोवा में हैं. सीएम ममता गोवा तीन दिनों के लिए रहेंगी. मच्छी मार्केट मलीम जेट्टी में सीएम ममता का खेला होबे के नारे के साथ स्वागत किया गया. इस दौरान सीएम ने वहां के मछुआरों से मुलाकात की और उनसे उनके परेशानियों के बार में समझा. सीएम ने बताया कि चुनावी पत्र बनाने के दौरान मछुआरों के समस्याओं के बारे में जरूर सोचा जाएगा. बता दें कि- तृणमूल कांग्रेस 2022 में गोवा में विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारियां कर रहा है. देखें आज तक संवाददाता सूर्याग्नि रॉय की ये खास रिपोर्ट.