scorecardresearch
 

गुजरात में स्कूल, कॉलेज, एयरपोर्ट, पोर्ट, हॉस्पिटल सबकुछ कांग्रेस ने बनाया: मोढवाडिया

आजतक पंचायत का मंच बीजेपी नेता और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने जहां गुजरात के विकास मॉडल को सबसे बेहतर बताया, तो वहीं कांग्रेस नेता कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया ने कहा कि पिछले 22 साल में किसानों की हालत बहुत खराब है. गुजरात में स्कूल, कॉलेज, एयरपोर्ट, पोर्ट, हॉस्पिटल सबकुछ कांग्रेस ने बनाया है.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया
कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया

Advertisement

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आजतक पंचायत का मंच बीजेपी नेता और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने जहां गुजरात के विकास मॉडल को सबसे बेहतर बताया, तो वहीं कांग्रेस नेता कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया ने कहा कि पिछले 22 साल में किसानों की हालत बहुत खराब है. गुजरात में स्कूल, कॉलेज, एयरपोर्ट, पोर्ट, हॉस्पिटल सबकुछ कांग्रेस ने बनाया है.

कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया ने कहा कि किसान को बचाने के लिए बीजेपी के पास कोई नीति नहीं है. कांग्रेस ने जमीन का हक दिलाया. कानून लाकर उन्हें जमीन का मालिक बनाया लेकिन बीजेपी ने फिर उन्हें भूमिहीन कर दिया है. आज किसान की जमीन बच नहीं रही है.

कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया ने कहा कि बीजेपी कहती है कि कांग्रेस ने 60 साल में क्या किया. महाराष्ट्र से अलग होने के बाद गुजरात की हालत काफी खराब थे, लेकिन कांग्रेस ने उस गरीबी से निकालकर गुजरात को विकास की नहीं राह दिखाया था. गुजरात में जितने बांध बनाया है वो सभी कांग्रेस ने बनाया है. सारे स्कूल कालेज बंदरगाह सारे अस्पताल कांग्रेस के दौर में बने है. बीजेपी ने क्या किया.

Advertisement

अर्जुन मोढवाडिया ने कहा कि झूट बोल बोल कर जो विकास का पिटारा बीजेपी ने दिखाया उसे मै विकास नहीं मानता. गुजरात वैबरेंट सात बार हुए हैं,उसके जरिए कितने विकास हुआ उसे भी तो सरकार बताए. पिछले 22 साल में गुजरात में कितने बड़े उद्योग आए. इसे भी बताना चाहिए. आज जो भी गुजरात में एक से 15 बड़े उद्योग जो हैं वो सारे कांग्रेस के राज में लगे हैं.

 गुजरात जैस विकास के लिए पंजाब में कांग्रेस ने मांगा था वोट: पुरुषोत्तम रुपाला

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने कहा कि आज गुजरात का किसान आगे बढ़ गया तो कहा जा रहा है कि किसान कृषि छोड़ रहा है. आज कोई जमीन ऊसर नहीं बची है हर जगह कृषि हो रही है. किसानों ने कृषि से पैसा कमाकर बड़े बड़े कारोबार लगाकर आगे बढ़े है.

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने कहा कि गुजरात के किसी भी किसान से पूछे कि आठ किमी के से बाहर जमीन खरीद नहीं सकते है ये कैसा रहा है. बीजेपी ने बहुत काम किया है किसानों के हक में है. उन्होंने कहा कि दस साल पहले जो जमीन लेने वाला नहीं था आज दस लाख में कोई बेचने वाला नहीं है.

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला कांग्रेस के दौर की नीति को गलत थी मै इस बात को कहूं ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों को आगे बढ़ने से रोक रही थी. बीजेपी ने उसे बदलकर आगे बढ़ने का मौका दिया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अब किसान खुद खेती नहीं कर वह मजदूरों से करा रहे हैं. इसीलिए मजदूरों की संख्या बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि जितने रेलवे स्टेशन थे वो सब अंग्रेजों ने बनवाए हैं. अगर कांग्रेस उसी को काम मानती है तो कोई बात नहीं. कांग्रेस जिन स्कूल और अस्पतलओं की बात कर रही उनके हालत क्या थी.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दौर में जो हाल था. वह सब जगजाहिर है. आज गुजरात के विकास का मजाक बनाया जा रहा है. कांग्रेस के पंजाब मुख्यमंत्री ने चुनाव के दौरान गुजरात जैसा विकास करने का वादा किया था.  केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने कहा कि गुजरात में 4 लाइन रोड 24 घंटे बिजली. देश में पहला राज्य है, जहां 108 एबुलेंस सेवा गुजरात में था.

Advertisement
Advertisement