राज बब्बर ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुजरात में बीजेपी की गौरव यात्रा में आए हैं. वह पूरी तरह से असफल मुख्यमंत्री है. गोरखपुर में बच्चे लापरवाही की वजह से मर रहे हैं. यूपीए सरकार ने 150 करोड़ रुपये देकर अस्पताल में अपग्रेड करने का काम किया. गुजरात में कौन सा गौरव दिखाने आए हैं. बनारस विश्वविद्यालय में लड़कियों को पुलिस से पिटवाया गया है. लड़कियों की सिर्फ ये मांग थी कि उन्हें लड़के छेड़ते हैं. सरकार ने पुलिस के बल पर लड़कियों की आवाज दबाने का काम किया है.
राजब्बर ने कहा कि मोदी जब से सरकार आई है चंद लोग मजबूत होने का काम किया है. आज व्यापारी, किसान युवा सभी परेशान है. बीजेपी अघोषित एमरजेंसी लगा रखी है गुजरात में नहीं बल्कि देश में. लोगों को ये डरा रहे हैं.
राजब्बर ने कहा कि मंदिर कहा बनेगा, ये कोर्ट बताएगा. मंदिर का विरोध नहीं करता. उन्होंने कहा कि बीजेपी देश की जनता को बंधुआ मजदूर न समझे. रेल की पटरी पर लाइन लाकर हम लोग सुनते थे कि ट्रेन आ रही है. गुजरात की आवाम भी इसी तरह बीजेपी को बेदखल करने के लिए संदेश दे रही हैं, जिसे बीजेपी सुन नहीं पा रही.
राज बब्बर ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस का काम बोलेगा. कांग्रेस गुजरात में काम करने आएगी. आज किसान से लेकर नौजवान और व्यापारी बोल रहा है लेकिन इन्हें सुनाई दे रहा है. राजब्बर ने कहा कि हमारा चेहरा मत तलाश करो. सनातन मिजाज को हम लेकर चलने वाले हैं.
राजब्बर ने कहा कि आज लाखों लोग बेरोजगार है व्यापार बंद हो रहे हैं, किसान परेशान है. नोटबंदी के बाद लाल नोट बीजेपी के दफ्तरों में ही नजर आ रहे थे.
गुजरात ने हर क्षेत्र में किया तरक्की: प्रकाश जावेड़कर
प्रकाश जावेड़कर ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस का जब समय था. गुजरात विकास का मॉडल बन गया है, देश गुजरात के विकास की नकल कर रहा है. हर क्षेत्र में तरक्की हुई है, यहां प्रति व्यक्ति आय दस गुना बड़ा. गुजरात में आंदोलन होते हैं यही लोकतंत्र है. हम कांग्रेस की तरह नहीं है कि आपातकाल लागू कर दें.
प्रकाश जावेड़कर ने कहा कि मोदी और योगी दोनो हैं. मेरी भूमिका साफ है, कि राममंदिर कोर्ट के फैसले से या फिर दोनों समुदाय की सहमत से बने.
जावेड़कर ने कहा कि देश में सुधार हो रहा है. जीएसटी के चलते देश का सुधार हो रहा है. मोदी जी ने सबका साथ सबका विकास करके दिखाया. हम लोग देश भावना से काम कर रहे है. मोदी के नेतृत्व का भरोसा है.
जावेड़कर ने कहा कि आरक्षण क्यों मांगना पड़ता है. सबका विकास का जो मॉडल आता है तो आरक्षण की मांग नहीं रह जाती है. जाति के आधार पर आरक्षण नहीं है. 50 फीसदी आरक्षण सुप्रीमकोर्ट ने तय कर रखा है. पाटीदार हमसे नाराज नहीं है.उन्होंने कहा कि जाति और धर्म की राजनीति हमने नहीं की है.
जावेड़कर ने कहा कि एक किताब पकड़कर ये कहा जाए कि बेरोजगारी है तो ये सही नही हैं. हमने तीन करोड़ युवाओं को नए कारोबार करने के लिए कर्ज दिए है. आज टाटा से लेकर इनफोसिस ने बताया कि इसके साथ नौकरी से हटाना और फिर नए लोगों को रखना उनकी प्रक्रिया है. मनरेगा के तहत रोजगार देने के लिए 150 दिन की सीमा तय किया. कई प्रोजेक्ट हमने पूरे किए हैं.
जावेड़कर ने कहा कि मैट्रो का काम जब शुरू हुआ था, तो ऐसा ही विरोध कर रहे थे लोग, लेकिन आज मैट्रो की मांग सभी कर रहे हैं. इसी तरह एक दिन बुलेट ट्रेन की भी मांग रखेंगे. हमारी आबादी भी बढ़ गई है. एलइडी लाइट से बिजली की खपत बहुत कम थी. लेकिन 2014 से पहले क्यों नहीं किया प्रचार प्रसार किया.