scorecardresearch
 

अकोटा से बीजेपी की सीमा जीतीं, क्षेत्र की पहली महिला विधायक

अकोटा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 2012 के बाद इस साल भी चुनाव जीत लिया है. सीमाबेन मोहिले यहां से चुनाव जीतने वाली पहली महिला नेता भी हैं

Advertisement
X
चुनाव प्रचार का एक दृश्य
चुनाव प्रचार का एक दृश्य

Advertisement

अकोटा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 2012 के बाद इस साल भी चुनाव जीत लिया है. सीमाबेन मोहिले यहां से चुनाव जीतने वाली पहली महिला नेता भी हैं.

अकोटा विधानसभा क्षेत्र वडोदरा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है. बीजेपी ने सीमाबेन अक्षयकुमार मोहिले को अपना उम्मीदवार बनाया था जिन्होंने कांग्रेस के रंजीत शरदचंद्र चौहान को हराकर विधानसभा में पहुंचने का गौरव हासिल कर लिया. अकोटा से 2 निर्दलीय समेत कुल 7 उम्मीदवार मैदान में थे. भाजपा ने यहां से लगातार दूसरी जीत हासिल की है.

अकोटा विधानसभा क्षेत्र भी 2008 में सीमा परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया था. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सौरभ पटेल 2012 में चुनाव जीत चुके हैं. उस चुनाव में उन्हें 95,554 मत मिले और वह कांग्रेस के ललितभाई पटेल को 45,687 को हराकर विधानसभा पहुंचे थे. दो चरणों में हुए चुनाव में अकोटा में दूसरे चरण (14 दिसंबर) में मतदान हुआ था.

Advertisement
Advertisement