scorecardresearch
 

गुजरात: BJP की पहली लिस्ट में 70 में से 15 पाटीदार, कांग्रेस से आए नेताओं को भी मौका

बीजेपी ने कई मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है, साथ ही कांग्रेस से बीजेपी में आए कई नेताओं को भी टिकट दिया गया है. बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में कांग्रेस से बीजेपी में आए राघव पटेल, रामजी परमार, मानसी चौहान, सीके राउजी को टिकट दिया गया है.

Advertisement
X
BJP की पहली लिस्ट में किसको मिला टिकट
BJP की पहली लिस्ट में किसको मिला टिकट

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. शुक्रवार को बीजेपी ने 70 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जीतु भाई वाघानी के नाम शामिल हैं.

70 उम्मीदवारों की इस लिस्ट में 15 उम्मीदवार पाटीदार हैं. गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से राज्य में पाटीदार आरक्षण को लेकर आंदोलन चल रहे हैं. आंदोलन के कारण ही पाटीदार नेता हार्दिक पटेल गुजरात चुनाव में एक अहम चेहरा उभर कर आए हैं. हार्दिक पटेल चुनाव में कांग्रेस का साथ दे सकते हैं, यही कारण है कि बीजेपी पाटीदारों को लेकर काफी सोच समझ कर अपना कदम आगे बढ़ा रही है.

बीजेपी ने कई मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है, साथ ही कांग्रेस से बीजेपी में आए कई नेताओं को भी टिकट दिया गया है. बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में कांग्रेस से बीजेपी में आए राघव पटेल, रामजी परमार, मानसी चौहान, सीके राउजी को टिकट दिया गया है.

Advertisement

राघव पटेल - जामनगर ग्रामीण

रामजी परमार - ठासरा  

मानसी चौहान - बालासिनोर

सीके राउजी - गोधरा

दिलीप संधानी - धारी

जारी की गई लिस्ट में दोनों चरणों के लिए थोड़े-थोड़े उम्मीदवारों के नाम हैं. इनमें ऐसी सीटों को लाया गया है जिसपर कोई विवाद की गुंजाइश नहीं थी. पार्टी ने पहले चरण के 58 उम्मीदवार, दूसरे चरण के 12 उम्मीदवार घोषित किए हैं.

कई नए चेहरों को भी मौका

बीजेपी ने अपनी इस लिस्ट में कई नए चेहरों को भी मौका दिया है. इस लिस्ट में IPS पीसी बरांडा को भिलोडा से टिकट दिया गया है, वह पहली बार चुनाव लड़ेंगे. दिलीप संधानी को धारी, बढ़वान से धनजीभाई पटेल को टिकट दिया गया है. अभी तक निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार केतन ईमानदार इस बार बीजेपी की तरफ से अपनी किस्मत आजमाएंगे. उन्हें वडोदरा से टिकट दिया गया है.

गौरतलब है कि गुजरात में पहले चरण के 19 जिलों की 89 सीटों के नामांकन की अंतिम तारीख 21 नवंबर है. इसलिए बीजेपी के पास अभी अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करने के लिए समय है. वहीं दूसरे चरण के 93 सीटों के नामांकन की अंतिम तारीख 27 नवंबर है.

गुजरात चुनाव: BJP ने जारी की पहली लिस्ट, 70 नामों का किया ऐलान

Advertisement
Advertisement