scorecardresearch
 

मोदी-राहुल की मंदिर यात्रा पर सिसोदिया का तंज, काश सरकारी स्कूल भी जाते

गुजरात विधानसभा के मद्देनजर चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लगातार प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिरों में जा कर पूजा अर्चना कर रहे हैं. पिछले दिनों मोदी ने प्रदेश के प्रसिद्ध द्वारकाधीश और सोमनाथ मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पूजा की है.

Advertisement
X
मंदिर यात्रा पर कसा तंज
मंदिर यात्रा पर कसा तंज

Advertisement

गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान नेताओं में इस बार मंदिरों के दर्शन का ट्रेंड दिख रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लगातार मंदिरों के दर्शन कर रहे हैं. इसी पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को तंज कसा है.

सिसोदिया ने ट्वीट किया, ''अगर चुनावों से ठीक पहले मंदिर-दर्शन की जगह सरकारी स्कूलों के दर्शन की राजनीतिक परम्परा होती तो देश के हर बच्चे को आज बेहतरीन शिक्षा मिल रही होती.''

गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा के मद्देनजर चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लगातार प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना कर रहे हैं. पिछले दिनों मोदी ने प्रदेश के प्रसिद्ध द्वारकाधीश और सोमनाथ मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पूजा की है.

Advertisement

दूसरी तरफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी अपनी हर यात्रा के दौरान मंदिरों के दर्शन कर रहे हैं. गुरुवार को भी राहुल गांधी गोपीनाथ मंदिर जाएंगे. इससे पहले बुधवार को राहुल ने सोमनाथ मंदिर के दर्शन किए थे.

सोमनाथ में रजिस्टर के फेर में फंसे राहुल

बता दें कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बुधवार को सोमनाथ मंदिर दौरे से एक बड़ा विवाद पैदा हो गया. बीजेपी ने उनकी आस्था को लेकर सवाल उठाए, जबकि कांग्रेस ने बीजेपी पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया. कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी हिंदू भक्त हैं. यह विवाद राहुल गांधी के मीडिया समन्वयक मनोज त्यागी के गैर हिंदुओं के लिए बने रजिस्टर में हस्ताक्षर करने से पैदा हुआ.

इसके बारे में कांग्रेस ने कहा है कि इस रजिस्टर में बाद में राहुल गांधी और अहमद पटेल का नाम जोड़ा गया. इस दौरे के कुछ समय बाद सोशल मीडिया पर मनोज त्यागी के हस्ताक्षर वाला रजिस्टर घूमने लगा, जिसमें राहुल गांधी व अहमद पटेल का नाम बाई तरफ था. इस कहानी के साथ बीजेपी सामने आई कि राहुल गांधी ने खुद को एक गैर-हिंदू घोषित कर दिया है.

Advertisement
Advertisement