scorecardresearch
 

गुजरात में मोदी का कांग्रेस पर वार, इंदिरा-सोनिया-मनमोहन पर किया हमला

पीएम ने रैली में कहा कि कांग्रेस का विकास मॉडल हैंडपंप का है, जबकि हमारा मॉडल नर्मदा पाइपलाइन का है. उन्होंने कहा कि नर्मदा के मुद्दे पर किसानों के लिए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी से लड़ाई लड़ी. यूपीए सरकार कई मुद्दों पर गुजरात के खिलाफ काम किया था.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल)

Advertisement

गुजरात चुनाव में प्रचार अपने चरम पर है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चार रैलियां हैं, तो दूसरी तरफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी सोमनाथ में हैं. मोरबी में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मोदी के निशाने पर पूर्व पीएम इंदिरा गांधी, मनमोहन सिंह से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी रहे.

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने एक तस्वीर देखी थी जिसमें जब इंदिरा गांधी मोरबी आई थीं, तो मुंह पर रुमाल रख कर आई थीं. मोदी ने बताया कि ये फोटो चित्रलेखा मैग्जीन में छपी थी. पीएम ने बताया कि जब मोरबी में भूकंप आया था, तो उनकी सरकार ने काफी काम किया था. उन्होंने कहा कि जो दुख में काम आए वही सच्चा साथी है.

Advertisement

सोनिया-मनमोहन पर भी साधा निशाना

पीएम ने रैली में कहा कि कांग्रेस का विकास मॉडल हैंडपंप का है, जबकि हमारा मॉडल नर्मदा पाइपलाइन का है. उन्होंने कहा कि नर्मदा के मुद्दे पर किसानों के लिए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी से लड़ाई लड़ी. यूपीए सरकार कई मुद्दों पर गुजरात के खिलाफ काम किया था.

नोटबंदी और जीएसटी पर भी घेरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में नोटबंदी और जीएसटी के मुद्दे पर भी कांग्रेस को घेरा. मोदी बोले कि ये अब भी नोटबंदी की बात करते हैं, नोटबंदी से किसी गरीब का नुकसान नहीं हुआ है. जिनका नुकसान हुआ, वह 12 महीने बाद भी सुखी नहीं हैं. जिन्होंने जनता का लूटा है, मोदी उनसे पाई-पाई लेगा. मोदी ने कहा कि कांग्रेस के ग्रांड स्टूपिड थॉट्स (GST) में वह गरीबों के काम की चीज़ें 18 फीसदी टैक्स में रखना चाहते थे, और सिगरेट-शराब को सस्ता करना चाहते थे.

मोरबी में मोदी बोले- दिल्ली में तुम्हारा आदमी, दोनों हाथ में लड्डू, पांचों उंगलियां घी में

Advertisement
Advertisement