गुजरात चुनाव में प्रचार अपने चरम पर है. राजनीतिक दल एक-दूसरे पर जमकर पलटवार कर रहे हैं. प्रचार-बयान से इतर बुधवार को एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब नवसारी में रैली को संबोधित कर रहे थे, तभी उनसे मिलने नरेंद्र मोदी आए. जी, नरेंद्र मोदी.
दरअसल, मंच पर जब पीएम मोदी का स्वागत हो रहा था उसी दौरान एक छोटा बालक हूबहू पीएम मोदी की तरह बन कर उनसे मिलने आया. छोटा बच्चा जब मोदी से मिला तो पीएम ने उसके साथ गुफ्तगु की. और उसे लोगों की तरफ हाथ हिलाने को कहा.
उन्होंने खुद ट्विटर पर 'मिनी मोदी' के साथ वीडियो शेयर की. ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि 'मेरा ये छोटा सा दोस्त किसी की तरह दिखता है ना?
Doesn’t my young friend look like someone? Have a look. pic.twitter.com/nkT9JJafgQ
— Narendra Modi (@narendramodi) November 29, 2017
गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार देखा जा चुका है कि कई लोग पीएम मोदी की तरह बनकर रैली में शामिल हो चुके हैं. हालांकि, ऐसा कम ही हुआ है कि पीएम किसी से मिले हों.
आपको बता दें कि बुधवार को नवसारी की रैली में पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, हम जब याद करते हैं तो हमें महात्मा गांधी, भगवान बुद्ध, सरदार पटेल, नेताजी बोस, भगत सिंह याद आते हैं. इन्हें गब्बर सिंह याद आता है. सही है लोगों को अपना सगा याद आता है.
पीएम ने बुधवार को चार रैलियों को संबोधित किया था. हर रैली में पीएम के निशाने पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ही थे. प्राची की रैली में उन्होंने राहुल के सोमनाथ मंदिर जाने पर भी निशाना साधा. रैली में मोदी बोले कि अगर सरदार पटेल ना होते तो सोमनाथ का मंदिर इतना भव्य नहीं बनता, लेकिन आज कुछ लोगों को सोमनाथ मंदिर याद आ रहा है कि क्या तुम्हें इतिहास की खबर है.
गुजरात की 182 विधानसभा सीटों के लिए दो फेज में चुनाव होने हैं. 9 और 14 दिसंबर को वोटिंग है और रिजल्ट 18 दिसंबर को आएगा. बीजेपी गुजरात में 19 साल से सत्ता में है. ऐसे में कांग्रेस का मुकाबला सीधे बीजेपी से ही है.