गुजरात चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 'गुजरात मांगे जवाब' के तहत सवाल पूछने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को राहुल ने दलितों की सुरक्षा के मुद्दे पर पीएम पर निशाना साधा. राहुल ने अपने ट्वीट में ऊना घटना का भी जिक्र किया और कहा कि दलितों के नाम पर काफी कानून बने हैं, लेकिन इन्हें सही अंजाम कौन देगा.
राहुल ने ट्वीट कर 14वां सवाल पूछा, ''न जमीन, न रोजगार, न स्वास्थ्य, न शिक्षा गुजरात के दलितों को मिली है बस असुरक्षा ऊना की दर्दनाक घटना पर मोदीजी हैं मौन इस घटना की जवाबदेही लेगा फिर कौन? कानून तो बहुत बने दलितों के नाम कौन देगा मगर इन्हे सही अंजाम?''. गौरतलब है कि ऊना में दलित युवकों के साथ मारपीट का मुद्दा सामने आया था जिसपर काफी बवाल हुआ था.
22 सालों का हिसाब#गुजरात_मांगे_जवाब
14वां सवाल:
न जमीन, न रोजगार, न स्वास्थ्य, न शिक्षा
गुजरात के दलितों को मिली है बस असुरक्षा
ऊना की दर्दनाक घटना पर मोदीजी हैं मौन
इस घटना की जवाबदेही लेगा फिर कौन?
कानून तो बहुत बने दलितों के नाम
कौन देगा मगर इन्हे सही अंजाम?
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 12, 2017
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी से लगातार सवाल पूछने का सिलसिला जारी रखा है. सोमवार को भी राहुल ने पीएम पर सवाल के जरिए निशाना साधा था. राहुल ने मोदी को मौन साहब बताया था. आज गुजरात में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेता आखिरी दिन जोर आजमाइश करते नजर आएंगे.
सोमवार को एक रैली में राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि पिछले तीन महीने से वो गुजरात में घूम रहे हैं और इस दौरान गुजरात की जनता ने उन्हें जो प्यार दिया उसे वो कभी नहीं भूल पाएंगे. राहुल ने कहा, 'आपने मेरे साथ जिंदगी भर का रिश्ता बना लिया है और मैं ऐसा आदमी हूं कि एक बार रिश्ता बन जाता तो उसे निभाता हूं.'