गुजरात में शुक्रवार से दूसरे चरण के लिए प्रचार शुरू होगा. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 8 तारीख से 12 तारीख तक गुजरात में ही रहेंगे. इस दौरान राहुल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर यानी वडनगर में रैली को संबोधित करेंगे. राहुल शनिवार को मोदी के गढ़ में रैली करेंगे.
राहुल वडनगर से नवसर्जन यात्रा की शुरुआत करेंगे, और यहां के मशहूर कृष्ण मंदिर में माथा टेकेंगे. इसके लिए वडनगर में रैली का स्थान भी तय हो गया है. साफ है कि 9 दिसंबर को ही पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे और इसी दिन राहुल मोदी के गढ़ में गरजेंगे. बता दें कि 14 तारीख को दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे.
आपको बता दें कि इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेठी में प्रचार किया था. उस दौरान वहां राहुल के खिलाफ केंद्रीय मंत्री स्मृति चुनाव लड़ रही थीं. पीएम मोदी ने स्मृति को अपनी छोटी बहन बताया था.
बता दें कि दूसरे चरण के लिए आखिरी जोर आजमाइश में राहुल छोटा उदयपुर, अहमदाबाद, खेड़ा, आनंद इलाकों में रैली करेंगे. शुक्रवार को ही राहुल की कई जनसभाएं हैं. साफ है कि मणिशंकर अय्यर की पीएम मोदी को लेकर की गई टिप्पणी के बाद अब राहुल ने उन्हें तुरंत माफी मांगने को कहा था. राहुल अब अपनी रैलियों में किस तरह इस मुद्दे पर बात करते हैं ये देखना होगा.
फिर मंदिर में राहुल
राहुल गांधी 10 तारीख को कृष्ण मंदिर में माथा टेकेंगे. गौरतलब है कि बीजेपी राहुल के मंदिर दर्शन पर निशाना साध चुकी है. राहुल अभी तक करीब 20 से ज्यादा मंदिरों में माथा टेक चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुरुवार को दिल्ली के एक कार्यक्रम में राहुल पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि जो लोग अभी तक बाबा साहेब के नाम पर वोट मांगते थे, अब उन्हें भोले बाबा याद आ रहे हैं.
दूसरे चरण के लिए 14 को वोटिंग
आपको बता दें कि दूसरे चरण के लिए 14 तारीख को वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर वोटिंग होगी, इनमें अहमदाबाद, मेहसाणा, पाटन, गांधीनगर, वडोदरा आदि बड़े जिले शामिल हैं.