गुजरात में विधानसभा चुनाव के प्रचार का आखिरी दिन बेहद दिलचस्प नजर आ रहा है. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में सी-प्लेन की सवारी कर मां अम्बा के दर्शन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी जगन्नाथ मंदिर में माथा टेकने पहुंचे हैं. राहुल ने यहां पूजा-अर्चना की और तिलक लगाया.
कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी ने पहली बार मीडिया को संबोधित किया. गुजरात चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राहुल अहमदाबाद में हैं. प्रेस कांफ्रेंस में राहुल ने कहा कि हमने इस प्रचार के दौरान गुजरात के सभी वर्गों से मुलाकात की, महिलाओं, किसानों से बात की. हमने गुजरात के लिए विजन दिया है.
राहुल ने कहा कि पिछले 22 साल में मोदी जी और रुपाणी जी ने सिर्फ 5-6 लोगों के लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि मिडिल क्लास व्यक्ति परेशान है, मोदी जी का विकास एकतरफा है. राहुल ने फिर आरोप लगाते हुए कहा कि 33 हजार करोड़ रुपए एक ही फैक्ट्री को दिए गए और नैनो कहीं नहीं दिए गए.
अब भ्रष्टाचार पर नहीं बोलते मोदी
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी इस चुनाव में अपनी पोजिशन को मैंटेन नहीं कर पा रही है. मोदी जी अपनी रैलियों में या तो कांग्रेस की बात कर रहे हैं या फिर अपनी बात कर रहे हैं. मोदी जी ने अपने भाषणों में भ्रष्टाचार की बात करनी बंद कर दी है.
मंदिर में जाना मना है क्या?
जिस भी मंदिर में गया हूं मैंने गुजरात के युवाओं के लिए अच्छे भविष्य की कामना की है. राहुल ने पूछा कि मंदिर में जाना मना है क्या? कांग्रेस ने किसानों के कर्ज माफ की बात की है, हमने अन्य राज्यों में भी ऐसा किया है, यहां भी करके दिखाएंगे. राहुल ने मंदिर यात्रा पर कहा कि मैं केदारनाथ भी गया था, बीजेपी की थ्योरी है कि मैं मंदिर नहीं जाता हूं. आप देखिए तो मैं पहले भी मंदिर जाता रहा हूं.
केंद्र सरकार ने 8 नवंबर को पहला झटका दिया, फिर गब्बर सिंह टैक्स के जरिए वार किया. इससे कई रोजगारों को ठोस पहुंची थी. सरकार आने के बाद जो भी निर्णय लेंगे लोगों की बात सुनकर ही लेंगे. राहुल गांधी बोले कि हमने जो वादा किया था वह हर वादा निभाया है, मोदी जी ने जो वादा किया वो नहीं निभाया. 15 लाख रुपए किसी के खाते में नहीं आए, रोजगार भी नहीं मिल पा रहे हैं.
राहुल ने आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि हमने संविधान के हिसाब से आरक्षण देने की बात कही है. पहले दौर में जिस तरह का माहौल था, हमें जीत का पूरा भरोसा है.राहुल ने कहा कि बीजेपी के लोग भी कह रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी दबा के चुनाव लड़ रही है. बीजेपी हार देखकर घबरा रही है.
राहुल ने कहा कि हर साल नवंबर में संसद का सत्र चलता है, लेकिन इस बार बंद है. बीजेपी और मोदी जी जय शाह और राफेल डील के मुद्दे पर घबराए हुए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष बोले कि मोदी सरकार ने कुछ बड़े उद्योगपतियों के 6 लाख करोड़ रुपए माफ किए. गुजरात में कांग्रेस की लहर है, जबरदस्त नतीजे आएंगे.
राहुल ने आजतक के सवाल पर कहा कि मणिशंकर अय्यर ने मोदी जी के बारे में जो बोला उसपर मैंने शब्दों से और एक्शन से अपना रुख साफ किया. हिंदुस्तान के पीएम के खिलाफ कुछ भी सहा नहीं जाएगा. मोदी जी ने मनमोहन सिंह जी के बारे में कहा है वह सही नहीं है.
राहुल बोले कि आज हर समाज पीएम मोदी से सवाल पूछ रहा है. गुजरात ने मुझे गले लगाया है, बहुत प्यार दिया है. मैं इसको कभी नहीं भूलूंगा, मुझे खाखरा, मूंगफली, ढोकला खिलाया. मैं कभी नहीं भूलूंगा. कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर पार्टी के काम के तरीके को बदलना चाहता हूं, मैं प्यार से राजनीति करना चाहता हूं. मोदी जी मेरे बारे में बहुत गलत बात बोलते हैं लेकिन मैं उनके बारे में कुछ नहीं बोलूंगा.
आपको बता दें कि ये वही मंदिर है जहां से अहमदाबाद की लोकप्रिय जगन्नाथ यात्रा निकलती है. राहुल गांधी ने गुजरात में प्रचार की शुरुआत द्वारकाधीश मंदिर में माथा टेक कर की थी और अब अपने कैंपेन का अंत भी मंदिर में माथा टेक कर रहे हैं. प्रचार के आखिरी दिन राहुल गांधी अहमदाबाद में ही होंगे और पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. राहुल मीडिया से भी बात कर सकते हैं.
#Gujarat: Congress President Rahul Gandhi visits Jagannath Temple in Ahmedabad pic.twitter.com/Rxv33VdI0i
— ANI (@ANI) December 12, 2017
गौरतलब है कि राहुल गांधी गुजरात में प्रचार के दौरान कई मंदिरों में माथा टेक चुके हैं. इस मुद्दे को लेकर बीजेपी भी राहुल पर निशाना साध चुकी है, फिर भी राहुल का ये सिलसिला नहीं टूट रहा है.
अपने गुजरात मांगे जवाब मिशन के तहत राहुल ने पीएम मोदी से सवाल पूछा. मंगलवार को राहुल ने दलितों की सुरक्षा के मुद्दे पर पीएम पर निशाना साधा. राहुल ने अपने ट्वीट में ऊना घटना का भी जिक्र किया और कहा कि दलितों के नाम पर काफी कानून बने हैं, लेकिन इन्हें सही अंजाम कौन देगा.
राहुल ने ट्वीट कर 14वां सवाल पूछा, ''न जमीन, न रोजगार, न स्वास्थ्य, न शिक्षा गुजरात के दलितों को मिली है बस असुरक्षा ऊना की दर्दनाक घटना पर मोदीजी हैं मौन इस घटना की जवाबदेही लेगा फिर कौन? कानून तो बहुत बने दलितों के नाम कौन देगा मगर इन्हे सही अंजाम?''. गौरतलब है कि ऊना में दलित युवकों के साथ मारपीट का मुद्दा सामने आया था जिसपर काफी बवाल हुआ था.
आपको बता दें कि गुजरात में दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. इस फेज़ में 14 जिलों की 93 सीटों पर वोट डलेंगे. इस चरण में गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, कौशिक पटेल, अल्पेश ठाकोर, जिग्नेश मेवाणी और सिद्धार्थ पटेल जैसी बड़ी हस्तियों की किस्मत दांव पर है. पहले चरण के लिए 9 दिसंबर को 68 फीसदी मतदान हुए थे.