scorecardresearch
 

चोटिला विधानसभा सीट: कांग्रेस के रुत्विकभाई जीते

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में चोटिला सीट से कांग्रेस के मकवाणा रुत्विकभाई लवजीभाई जीत गए हैं. बीजेपी के देरवालिया ज़िनाभाई नाजाभाई को हार का सामना करना पड़ा है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में चोटिला सीट से कांग्रेस के मकवाणा रुत्विकभाई लवजीभाई जीत गए हैं. बीजेपी के देरवालिया ज़िनाभाई नाजाभाई को हार का सामना करना पड़ा है. इस सीट पर पहले फेज में यानी 9 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. इस क्षेत्र में बीते सालों के नतीजों पर गौर करें तो तीन बार से लगातर बीजेपी की पकड़ बनी हुई थी.

अभ्यर्थी दल का नाम मत
मकवाणा रुत्विकभाई लवजीभाई इंडियन नेशनल कांग्रेस 79960
देरवालिया ज़िनाभाई नाजाभाई भारतीय जनता पार्टी 56073
देथलिया वेरशीभाई नानजीभाई निर्दलीय 3792
खोरानी अजीतभाई देवाभाई बहुजन समाज पार्टी 2668
भरतभाई विठठलभाई रंगपरा निर्दलीय 1627
मालकिया अश्विनभाई रणछोड़भाई व्यवस्था परिवर्तन पार्टी 1569
मेर जिग्नासाबेन राजेशकुमार ऑल इण्डिया हिन्दुस्तान कॉग्रेस पार्टी 1521
धाधल जयराजभाई लखुभाई निर्दलीय 1160
वानानी किरीटकुमार धनजीभाई इंसानियत पार्टी 616

साल 2012 के चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार शामजीभाई चौहान विधायक चुने गए थे. उनको 72111 वोट मिले थे, वहीं हारे हुए कांग्रेस उम्मीसदवार को 60139 वोट मिले थे. पिछले पांच सालों के नतीजों को देखें तो 2002 में र्निदलीय चुनाव लड़कर झिनझरिया पोपटभाई ने कांग्रेस के लालजी भाई को हराया था.

Advertisement

साल 2007 में झिनझरिया पोपटभाई ने कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ा था. र्निदलीय उम्मीदवार शामजी भाई चौहान को हराकर शानदार जीत दर्ज की थी. वहीं 2009, 2010 और 2012 में बीजेपी ने लगातार जीत का परचम फहराया है. इस बार बीजेपी ने झीनाभाई नाजाभाई पर दांव खेला है.

Advertisement
Advertisement