scorecardresearch
 

धोराजी विधानसभा सीट से कांग्रेस के ललित वसोया जीते

गुजरात की धोराजी विधानसभा सीट से कांग्रेस के ललीत वसोया जीते. उन्होंने बीजेपी के पटेल हरिभाई को 25085 वोटों के भारी अंतर से हराया.

Advertisement
X
धोराजी सीट का मैप
धोराजी सीट का मैप

 

Advertisement

गुजरात की धोराजी विधानसभा सीट से कांग्रेस के ललीत वसोया जीते. उन्हें चुनाव में 85070 वोट मिले. उन्होंने बीजेपी के पटेल हरिभाई को 25085 वोटों के भारी अंतर से हराया. जनता ने बीजेपी उम्मीदवार को 59985 वोट दिए.

इस क्षेत्र में बीजेपी को 2002, 2007, 2009, 2012 में लगातार हार का सामना करना पड़ा है. साल 2013 उपचुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार ने 11497 वोटों से कांग्रेस उम्मीदवार को हराकर जीत दर्ज की थी.

 

गुजरात - धोराजी
परिणाम घोषित
अभ्यर्थी दल का नाम मत
ललीत वसोया इंडियन नेशनल कांग्रेस 85070
पटेल हरिभाई भारतीय जनता पार्टी 59985
चुडासमा हरपाळसिंह रणजीतसिंह ऑल इण्डिया हिन्दुस्तान कॉग्रेस पार्टी 2199
सोंदरवा अशोक नानजी निर्दलीय 2026
भास्कर मनहरलाल करशनजी बहुजन समाज पार्टी 1926
परमार साहीद अब्दुलभाई (हेङली) निर्दलीय 1224
सोंदरवा वशरामभाई बचुभाई निर्दलीय 1183
डेर जेठाभाई फोगलभाई समाजवादी पार्टी 894
समा अमीनभाई इशाकभाई निर्दलीय 536
चावडा परेशकुमार गीरधरलाल निर्दलीय 394
किर्तिकुमार बावनजीभाई मारवणिया निर्दलीय 349
हर्दिककुमार हर्षदभाई वाछाणी आम आदमी पार्टी 339
मोनाबेन दुष्यंतकुमार बलदाणीया गुजरात जन चेतना पार्टी 269
सुतरीया मनीषाबेन निलेशभाई जनता दल (यूनाइटेड) 170
वाघमशी विपुलभाई हसमुखभाई सरदार वल्लभभाई पटेल पार्टी 168
वकील विंजुड़ा रणजीत नारणभाई नवीन भारत निर्माण मंच 155
धरार जाहीरभाई जावीदभाई राष्‍ट्रीय जनक्रान्ति पार्टी 126
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 1204

2012 में कांग्रेस के विठ्ठल रादडिया धोराजी विधायक चुने गए थे. उन्होंने तीन हजार वोटों से बीजेपी के प्रत्याशी को हराया था. 2009 में कांग्रेस के आर जे विटठलभाई ने बीजेपी को 16 हजार वोटों से हराया था.

Advertisement

साल 2007 में भी कांग्रेस के विठ्ठल रादडिया ने बीजेपी उम्मीदवार को तकरीबन 12 हजार वोटों से हराकर अपनी शान दार जीत दर्ज की थी. इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी की बराबर की टक्कर देखी जाती रही है.

 

 

Advertisement
Advertisement