scorecardresearch
 

ध्रांगध्रा विधानसभा सीट: कांग्रेस के प्रत्याशी परसोतमभाई जीते

ध्रांगध्रा सीट बीजेपी की मजबूत सीटों में से एक है. 2012 में हुए चुनाव में बीजेपी के जयंतीभाई कवाडिया विधायक चुने गए थे. पिछले पांच विधानसभा चुनाव की बात करें तो यहां से चार बार बीजेपी को जीत हासिल हुई है, जबकि सिर्फ एक बार कांग्रेस जीती है.

Advertisement
X
ध्रांगध्रा विधानसभा सीट के ताजा नतीजे
ध्रांगध्रा विधानसभा सीट के ताजा नतीजे

Advertisement

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में ध्रांगध्रा विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी जयराम सोनगरा और कांग्रेस के प्रत्याशी परसोतमभाई साबरिया के बीच मुकाबला था. इसमें कांग्रेस ने प्रत्याशी ने बाजी मार ली. इस सीट पर पहले फेज में यानी 9 दिसंबर को वोटिंग हुई थी.

अभ्यर्थी दल का नाम मत
परसोतम ऊकाभाई साबरीया इंडियन नेशनल कांग्रेस 97135
सोनाग्रा जेरामभाई धनजीभाई भारतीय जनता पार्टी 83219
मोबतखान एलमखान मलेक बहुजन समाज पार्टी 2060
भट्टी अस्लम गफारभाई निर्दलीय 1874
मकवाना शांतिलाल पमाभाई निर्दलीय 1091
कैला जयकुमार महेन्द्रभाई ऑल इण्डिया हिन्दुस्तान कॉग्रेस पार्टी 1055
धनजीभाई लक्ष्मणभाई चंदुरा बहुजन मुक्ति पार्टी 702
बोबड़ा नाज़ीरहुसेंन गुलाबभाई निर्दलीय 532
दढानिया कमलेस मुलजीभाई आम आदमी पार्टी 512
कांतीलाल दानजीभाई छांसीया निर्दलीय 499
गोहिल यशपालसिंह बटुकसिंह निर्दलीय 434
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 4468

ध्रांगध्रा सीट बीजेपी की मजबूत सीटों में से एक है. 2012 में हुए चुनाव में बीजेपी के जयंतीभाई कवाडिया विधायक चुने गए थे. पिछले पांच विधानसभा चुनाव की बात करें तो यहां से चार बार बीजेपी को जीत हासिल हुई है, जबकि सिर्फ एक बार कांग्रेस जीती है.

Advertisement

साल 2007 में हुए चुनाव में यहां से कांग्रेस उम्मीदवार हरीलाल पटेल विजय रहे थे. उन्होंने अपने बीजेपी उम्मीदवार इंद्रविजय सिंह को करीब 12 हजार वोटों से हराया था. साल 2012 में बीजेपी के जयंतीभाई रामजीभाई ने कांग्रेसी जयेशभाई पटेल को 17 हजार वोटों से हराया था.

इस तरह इस सीट पर बीजेपी ने जबरदस्त वापसी की थी. साल 1998 में बीजेपी के इंद्रविजय सिंह जडेजा ने चुनाव जीता था. इस क्षेत्र में कांग्रेस को कई बार हार का सामना करना पड़ा है.

Advertisement
Advertisement