scorecardresearch
 

फतेपुरा विधानसभा से बीजेपी के कटारा भुराभाई जीते

गुजरात विधानसभा चुनाव में दाहोद जिले की फतेपुरा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में कांटे का मुकाबला है. इस बार यहां चुनाव में बीजेपी की ओर से कतरा रमेशभाई भूरा भाई, कांग्रेस की ओर से मच्छर दिताभाई भीमाभाई और बसपा की ओर से रमेश भाई भभोर चुनावी मैदान में हैं.

Advertisement
X
फतेपुरा विधानसभा चुनाव
फतेपुरा विधानसभा चुनाव

Advertisement

गुजरात विधानसभा चुनाव में दाहोद जिले की फतेपुरा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में कांटे का मुकाबला है. इस बार यहां चुनाव में बीजेपी की ओर से कटारा रमेशभाई भूरा भाई, कांग्रेस की ओर से मच्छर दिताभाई भीमाभाई और बसपा की ओर से रमेश भाई भभोर चुनावी मैदान में थे. इस चुनाव में बीजेपी के कटारा रमेशभाई भुराभाई की जीत हुई है.

अभ्यर्थी दल का नाम मत
कटारा रमेशभाई भुराभाई भारतीय जनता पार्टी 60250
मछार रघुभाई दिताभाई इंडियन नेशनल कांग्रेस 57539
प्रभुभाई कलजीभाई बारीआ नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी 2747
तावियाड पारसिंगभाई पूंजाभाई जनता दल (यूनाइटेड) 1989
बारीआ सामजीभाई मकाभाई ऑल इण्डिया हिन्दुस्तान कॉग्रेस पार्टी 1545
भाभोर रमेशभाई बिलकरभाई बहुजन समाज पार्टी 1186
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 4573

इस सीट को 2008 के बाद ही विधानसभा सीट का दर्जा मिला था. इस सीट पर अभी तक एक बार विधानसभा चुनाव हुए हैं. 2012 में यहां बीजेपी के रमेशभाई भूरा भाई को 47 फीसदी वोट मिले थे. उन्होंने कांग्रेस के भीमाभाई को मात दी थी. मीताभाई को 42 फीसदी वोट मिले थे. यह सीट अनुसूचित जनजाति श्रेणी में आती है.

Advertisement

आपको बता दें कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव हुए थे. पहले चरण के लिए 9 दिसंबर, दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले गए थे. गुजरात में दो चरणों में हुए चुनाव में औसतन 68.41 फीसदी मतदान हुआ था. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर वोट डाले गए जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग हुई.

Advertisement
Advertisement