scorecardresearch
 

गढडा पर कांग्रेस ने लहराया विजयी पताका

गुजरात में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बन रही है. गुजरात के बोटाद जिले की गढडा सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. यहां कांग्रेस के प्रवीण भाई मारू ने बीजेपी के आत्माराम परमार को हराया है. उन्हें 9000 से अधिक वोटों से जीत हासिल हुई है. आपको बता दें कि अहमदाबाद, भावनगर और अमरेली जिले से सटे बोटाद जिले में 80 फीसदी से ज्यादा साक्षरता दर है. साथ ही यहां खेती, कपास और हीरे का व्यवसाय मुख्य रूप के किया जाता है.

Advertisement
X
गधारा विधानसभा सीट
गधारा विधानसभा सीट

Advertisement

गुजरात में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बन रही है. गुजरात के बोटाद जिले की गढडा सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. यहां कांग्रेस के प्रवीण भाई मारू ने बीजेपी के आत्माराम परमार को हराया है. उन्हें 9000 से अधिक वोटों से जीत हासिल हुई है. आपको बता दें कि अहमदाबाद, भावनगर और अमरेली जिले से सटे बोटाद जिले में 80 फीसदी से ज्यादा साक्षरता दर है. साथ ही यहां खेती, कपास और हीरे का व्यवसाय मुख्य रूप के किया जाता है.

1980 में ये सीट सामान्य से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई थी, जिसके बाद से हुए कुल 8 चुनावों में 5 बार बीजेपी ने जीत दर्ज की है, जबकि तीन बार कांग्रेस के खाते में ये सीट गई है.

क्या लगेगी आत्माराम की हैट्रिक?

Advertisement

बीजेपी के आत्माराम परमार दो बार से लगातार जीत रहे हैं. वो कांग्रेस के मौजूदा प्रत्याशी प्रवीण मारू को हरा रहे हैं. 2012 में आत्माराम को 64053 वोट मिले थे, जबकि मारू को 54959 ही मिल पाए थे. आत्माराम कुल चार बार यहां से विधायक चुने जा चुके हैं. वहीं प्रवीण मारू भी 2002 में यहां से विजेता रहे थे, उन्होंने आत्माराम परमार को ही हराया था.

2012 में किसको कितनी सीटें

2012 में बीजेपी को 115 सीटें मिली थीं, बीजेपी को 47.9 फीसदी वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस को 2012 में 61 सीटों पर जीत दर्ज की थी, कांग्रेस को 38.9 फीसदी मत मिले थे. अगर 2014 लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 60.1 फीसदी वोट मिले अगर विधानसभा के हिसाब से देखें तो 162 सीटें और वहीं कांग्रेस को  33.5 फीसदी वोट, सीटों के हिसाब से 17 सीटें मिली थीं.

आपको बता दें कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव हुए थे. पहले चरण के लिए 9 दिसंबर, दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले गए थे. गुजरात में दो चरणों में हुए चुनाव में औसतन 68.41 फीसदी मतदान हुआ था. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर वोट डाले गए जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग हुई.

Advertisement
Advertisement