गुजरात चुनाव में आखरी चरण के मतदान से पहले कांग्रेस और बीजेपी चुनाव आयोग के दर पर पहुंच गए हैं. जहां बीजेपी ने राहुल गांधी के इंटरव्यू को लेकर शिकायत की है तो वहीं आचार संहिता के कथित उल्लंघन को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस की ओर से मोदी पर निशाना साधने के बाद पीएम पर हमले के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, ''कांग्रेस हार से बौखला गई है. क्या उनको वह दिन याद नहीं, जब ऐसी खबरें आया करती थीं कि चुनाव आयोग के अधिकारी बाथरूम से सोनिया गांधी को फोन करते हैं.''
कांग्रेस सरकार में पीएम को मुखौटा बना रखा था
गिरिराज सिंह ने आगे कहा, ''संवैधानिक पदों को कांग्रेस पार्टी ने किस तरह से जलील किया है यह बात जयंती नटराजन की चिट्ठियों से साबित हो जाती है. राहुल गांधी के सेक्रेटरी पत्र लिखते थे और प्रधानमंत्री को मुखौटा बना रखा था. यह बात भी लोग जानते हैं.''
सिंह ने कहा, ''गाली गलौज करना कांग्रेस की फितरत बन चुकी है और ये उन की बौखलाहट का नतीजा है. राहुल गांधी का इंटरव्यू हमें गलत लगा तो हमने इसके खिलाफ शिकायत की है. अब क्या कार्यवाही करनी है, नहीं करनी है, यह चुनाव आयोग तय करता है. ये उनका काम है क्योंकि चुनाव आयोग संवैधानिक संस्था है.''
गिरिराज ने कहा, ''संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों के खिलाफ इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना यह दिखाता है कि कांग्रेस समझ चुकी है कि वह हार रही है.''
कांग्रेस ने चुनाव आयोग को बताया कठपुत्ली
बता दें, पीएम मोदी गुजरात के दूसरे चरण की वोटिंग में अपना वोट डालने अहमदाबाद के राणिप बूथ पहुंचे. मोदी ने वोट डालने के बाद सड़कों पर खड़े लोगों का अभिवादन किया. कांग्रेस इसे रोड शो का नाम देकर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा रही है. पार्टी ने इस मुद्दे पर चुनाव आयोग को भी निशाने पर लिया. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस के तेवर सख्त हैं वो चुनाव आयोग का घेराव करेगी.
कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा कि गुजरात में चुनाव आयोग ने सारी जिम्मेदारियों से किनारा कर लिया है. गुजरात में मोदी की डूबती नांव को कठपुत्ली बन चुके चुनाव आयोग का सहारा लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि चुनाव अयोग के सहारे पीएम मोदी रोड शो कर रहे हैं और वो आंख मूंदकर बैठा है.
राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी ने की शिकायत
इससे पहले दूसरे चरण के मतदान से पहले राहुल गांधी का गुजराती चैनल को दिया गया इंटरव्यू दिखाया गया. इस इंटरव्यू में राहुल ने पीएम मोदी से कई सवाल पूछे और उन्होंने दावा किया कि गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. इसके बाद बीजेपी ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की. वहीं, चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का इंटरव्यू दिखाने वाले न्यूज चैनल के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है. इस पर कांग्रेस नेताओं की आरे से EC को दलील दी गई कि राहुल ने इंटरव्यू दिया है, वोट नहीं मांगे हैं.