scorecardresearch
 

PM के 'मन की बात' के साथ गुजरात में 'चाय पर चर्चा' करेंगे बीजेपी नेता

कार्यक्रम के दौरान गुजरात की 50 सीटों पर राष्ट्रीय स्तर के नेता मौजूद रहेंगे जबकि 128 विधानसभा सीटों पर राज्य स्तर के नेता और कार्यकर्ता इस प्रसारण को सुनने के लिए मौजूद रहेंगे. पीयूष गोयल पोरबंदर, धर्मेंद्र प्रधान सूरत, स्मृति ईरानी जूनागढ़ और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली सूरत में इस प्रसारण को कार्यकर्ताओं के बीच बैठकर चाय पीते हुए सुनेंगे.

Advertisement
X
गुजरात चुनाव के बीच 'मन की बात' का प्रसारण
गुजरात चुनाव के बीच 'मन की बात' का प्रसारण

Advertisement

गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' इस बार खास होगा. चुनाव प्रचार में लगे हुए बीजेपी के तमाम केंद्रीय मंत्री और नेता गुजरात के अलग-अलग शहरों में चाय की चुस्कियां लेते हुए पीएम मोदी के 'मन की बात' सुनेंगे. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह दरियापुर विधानसभा सीट पर इस प्रसारण को सुनेंगे. इसके अलावा राज्य के सीएम विजय रूपाणी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी गुजरात में पीएम के रेडियो कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं के बीच बैठकर सुनेंगी.

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘यह जानकर खुश हूं कि गुजरात बीजेपी के कार्यकर्ता मतदान केंद्रों पर जा रहे हैं और साथ में मन की बात सुनेंगे.’ गुजरात में अगले महीने दो चरणों में होने वाले चुनाव के लिये प्रचार का काम जोरशोर से चल रहा है. गुजरात की सभी 182 विधानसभा सीटों पर बीजेपी के स्टार प्रचार और तमाम केंद्रीय मंत्री प्रचार में उतर चुके हैं. प्रधानमंत्री मोदी खुद भी 27 नवंबर को गृह राज्य गुजरात में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे.

Advertisement

कार्यक्रम के दौरान गुजरात की 50 सीटों पर राष्ट्रीय स्तर के नेता मौजूद रहेंगे जबकि 128 विधानसभा सीटों पर राज्य स्तर के नेता और कार्यकर्ता इस प्रसारण को सुनने के लिए मौजूद रहेंगे. पीयूष गोयल पोरबंदर, धर्मेंद्र प्रधान सूरत, स्मृति ईरानी जूनागढ़ और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली सूरत में इस प्रसारण को कार्यकर्ताओं के बीच बैठकर चाय पीते हुए सुनेंगे.

यह पहली बार है जब गुजरात में बीजेपी के बड़े नेता और पार्टी कार्यकर्ता एक साथ बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनेंगे. गुजरात में दिसंबर के पहले पखवाड़े में दो चरणों में विधानसभा चुनाव के वोट डाले जाएंगे.

Advertisement
Advertisement