scorecardresearch
 

अखिलेश ने पूछा- गुजरात में एक सड़क दिखा दो, जहां लड़ाकू विमान उतरा हो

उन्होंने कहा कि मैं मतदान से पहले आखिरी दिन गुजरात की जनता को चेताने आया हूं कि बीजेपी के धोखे में न आएं. इनका पूरा मॉडल धोखे का मॉडल है.  नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पेरिस में क्लाइमेट चेंज पर समझौता करके आए, लेकिन उन्होंने एक पेड़ नहीं लगाया. सिर्फ वादे किए हैं.

Advertisement
X
अहमदाबाद में अखिलेश यादव
अहमदाबाद में अखिलेश यादव

Advertisement

गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले दौर के मतदान से पहले आखिरी दिन उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी अहमदाबाद पहुंचे. अखिलेश ने कहा कि गुजरात मॉडल से हमें डर लगता है. विधानसभा चुनाव में बात खुल गई है. गुजरात मॉडल है ही नहीं, गुजरात मॉडल धोखे वाला मॉडल है.

धोखे का मॉडल है गुजरात मॉडलः अखिलेश

उन्होंने कहा कि मैं मतदान से पहले आखिरी दिन गुजरात की जनता को चेताने आया हूं कि बीजेपी के धोखे में न आएं. इनका पूरा मॉडल धोखे का मॉडल है.  नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पेरिस में क्लाइमेट चेंज पर समझौता करके आए, लेकिन उन्होंने एक पेड़ नहीं लगाया. सिर्फ वादे किए हैं.

अखिलेश ने कहा, 'बीजेपी के नेता कहते हैं कि हम विकास के आधार पर चुनाव लड़ते हैं. मैंने तय किया कि हम वो मॉडल देखकर आएंगे. हमने चुनाव का नारा काम बोलता है रखा था. यूपी के लिए देश की बेहतरीन सड़क बनाई है.'

Advertisement

'एक सड़क बता दो, जहां लड़ाकू विमान उतरा हो'

समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा कि गुजरात की कोई एक सड़क बता दो, जहां लड़ाकू विमान उतरते हैं. यहां कम से कम एक ऐसी सड़क बनती, जहां एयरफोर्स अपना विमान उतार पाए. समाजवादी नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जानवर पर चुनाव हुए... स्लॉटर हाउस पर चुनाव हुए. अब हम चाहते हैं कि इन्हें बंद करवा दिया जाए. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि हम चाहते हैं कि उनका आशीर्वाद बने रहना चाहिए.

बीजेपी ने लोगों को जाति-धर्म में बांटा

अखिलेश ने कहा कि वे प्रचार में आगे हैं. धोखे में आगे हैं. हमने 2.5 साल में मेट्रो बनवाई. एलिवेटर सड़क बनाई. 55 लाख गरीबों को पेंशन दी, लेकिन जब हम विकास की बात करते थे, बीजेपी जाति और धर्म की बात करती थी. उन्होंने लोगों को बांट दिया.

यूपी निकाय चुनाव में सबसे ज्यादा हारी बीजेपी

गुजरात में प्रचार के लिए यूपी के जीते हुए मेयर को बुलाने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि 14 को क्यों बुलाते हैं. हारने वाले को बुलाएं और यहां बिठा दें कि हारे हुए लोगों को चुनाव जिताने आए हैं. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी यूपी निकाय चुनाव में सबसे ज्यादा हारी है और उसके उम्मीदवारों की सबसे ज्यादा जमानत जब्त हुई है. ईवीएम किसी दिन खराब है, तो किसी दिन ठीक भी हो सकता है. लोगों में अविश्वास बढ़ता जा रहा है.

Advertisement

अखिलेश ने किए द्वारकाधीश के दर्शन

इससे पहले अखिलेश यादव ने द्वारका जाकर द्वारिकाधीश के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया. इस मौके पर अखिलेश ने कहा कि गुजरात की धरती के हम सब ऋणी हैं. गुजरात के नाम के साथ महात्मा गांधी याद आते हैं, सत्य-अहिंसा के संदेश ने देश को आजादी दिलाई. सरदार पटेल को हम भूल नहीं सकते हैं, जिन्होंने देश को एकजुट करने का काम किया.

Advertisement
Advertisement