गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी छठी बार राजनीतिक जंग को फतह करने बूथ स्तर तक मजबूत पकड़ बनाने की रणनीति अपनाने जा रही है. बीजेपी गुजरात के 50 हजार बूथों पर 'मन की बात, चाय के साथ' कार्यक्रम करेगी. इसके जरिए बीजेपी कार्यकर्ता राज्य के बूथों पर जाएंगे और बीजेपी की नीतियों पर चर्चा करेंगे.
गुजरात के बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव 26 नवबंर रविवार को 'मन की बात, चाय के साथ' कार्यक्रम का आगाज करेंगे. बीजेपी इसके जरिए गुजरात की चुनावी जंग फतह करने के लिए अपनाया है.
बीजेपी गुजरात के पहले चरण वाले क्षेत्रों के बूथों से 'मन की बात, चाय के साथ' कार्यक्रम का शुरु कर रही है. पार्टी पहले चरण के बूथ कार्यक्रम पूरा करने के बाद दूसरे चरण वाले बूथों पर जाएगी.
बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने चाय पर चर्चा कार्यक्रम के जरिए देश का माहौल बीजेपीमय किया था. इसी का नतीजा था कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी.
प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने लोगों से बात करने के लिए रेडियो पर मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत की है. पीएम मोदी हर महीने की आखरी रविवार को मन की बात करते हैं.
बीजेपी ने इस तर्ज पर गुजराज की राजनीतिक बाजी के लिए 'मन की बात, चाय के साथ' कार्यक्रम को अपनाया है. ये तो 18 दिसंबर को ही पता चलेगा कि चाय पर चर्चा की तरह 'मन की बात, चाय के साथ' कार्यक्रम बीजेपी के लिए कितना सफल रहा.