बीजेपी में उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद बीजेपी में नाराज़गी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी प्रवक्ता आईके जडेजा को टिकट नहीं मिलने से नाराज कार्यकर्ताओं ने जडेजा को टिकट देने की मांग के साथ बीजेपी दफ्तर पर हल्ला बोल दिया. बड़ी तादाद में बीजेपी समर्थक गुजरात बीजेपी के मुख्यालय कमलम पहुंचे और अमित शाह की मौजूदगी में जमकर हंगामा किया.
क्षत्रिय समाज के लोगों ने भाजपा हाय हाय ओर वंदे मातरम के नारे लगाते हुए बीजेपी दफ़्तर कमलम को घेर लिया. वढवान से आइके जडेजा को टिकट ना मिलने से उनके समर्थक नाराज़ हैं. पाटीदार को मनाने के लिए वढवान से बीजेपी ने पाटीदार नेता धनजी भाई को टिकट दिया है. वहीं अब क्षत्रिय समाज बीजेपी से नाराज हो गया.
विरोध के बाद अमित शाह ने क्षत्रिय समाज को भरोसा दिया कि उनकी बातों को सुना जायेगा. हालांकि प्रदर्शन जारी था. भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. शुक्रवार को जारी की गई इस लिस्ट में कुल 70 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. गुजरात चुनाव बीजेपी के लिए साख का सवाल बना हुआ है, यही कारण है कि बीजेपी अपना हर पासा सोच समझ कर डाल रही है. बीजेपी ने अपनी इस लिस्ट में 49 विधायकों को दोबारा मौका दिया है. कांग्रेस से आने वाले नेताओं को भी टिकट दिया गया है. अपनी पहली लिस्ट में बीजेपी ने जातीय समीकरण का पूरा ख्याल रखा है.