गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसके लिए कांग्रेस ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. इस मेनिफेस्टो में बहुत से लोक लुभावने वादे किए गए हैं जिसमें किसानों के कर्ज माफी से लेकर पेट्रोल-डीजल के दाम पर वैट 10 रुपये तक कम किए जाने का वादा किया गया है.
गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष ने पाटीदारों से किए अपने वादे को पूरा करने का जिक्र करते हुए बताया कि ईबीसी और रिजर्वेशन पाटीदार और गैर आरक्षित लोगों के लिए शिक्षा और रोजगारी के समान अधिकार होंगे.
भरत सिंह सोलंकी ने पार्टी का मेनिफेस्टो जारी करते हुए यह भी बताया कि पाटीदारों से किए गए वादे किस तरह पूरे किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि कांग्रेस पाटीदारों को ST/SC और OBC के 49% को छुए बिना आर्टिकल 31 (C) को ध्यान में रखते हुए संविधान के आर्टिकल 46 के तहत आरक्षण का बिल लाएगी.
आर्टिकल 46 के तहत कहा गया है कि 15 (4) और 16 (4) के तहत जिन्हें इसका फायदा नहीं मिलता, समाज के ऐसे लोगों को शिक्षा और आर्थिक फायदा मिले इसके लिए खास आयोग बनाया जाएगा.
छात्रों और व्यापारियों को भी दिए हैं लुभावने ऑफर
बता दें कि इसके साथ ही कांग्रेस ने उच्च शिक्षा पाने वाले छात्रों को स्मार्टफोन और लैपटॉप देने वाला वादा किया है. राज्य सरकार की ओर से व्यापारियों को GST में विशेष छूट दी जाएगी.