scorecardresearch
 

बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस का नया कैंपेन- मैं हूं पक्का गुजराती

बीजेपी के अभियान के जवाब में कांग्रेस ने सोशल मीडिया में अपना नया कैम्पेन-'मैं हूं पक्का गुजराती' जारी किया है.

Advertisement
X
कांग्रेस ने तेज किया प्रचार अभ‍ियान
कांग्रेस ने तेज किया प्रचार अभ‍ियान

Advertisement

हाल में गुजरात बीजेपी का एक वीडियो वायरल हुआ है-मैं विकास हूं मैं गुजरात हूं. इसमें एक सलून में बैठा एक युवक पीएम मोदी के कार्यों का गुणगान करते हुए कुछ अन्य युवाओं को यह बताने की कोशि‍श करता है कि ऐसा पीएम पहले कभी नहीं आया था. अब कांग्रेस ने इसके जवाब में एक वीडियो जारी किया है-मैं हूं पक्का गुजराती.

बीजेपी के अभियान के जवाब में कांग्रेस ने सोशल मीडिया में अपना नया कैम्पेन-'मैं हूं पक्का गुजराती' जारी किया है. कांग्रेस का यह वीडियो भी एक सलून में ही फिल्माया गया है. इस वीडियो में कहा गया है कि जब लोग नोटबंदी और जीएसटी से तबाह होकर रो रहे थे, तो उनकी मदद के लिए कोई नहीं आया. अब बीजेपी और उनके नेता गुजरात अस्मिता की बात करते हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि गुजरात चुनाव इस बार रैलियों और जनसंपर्क से ज्यादा सोशल मीडिया पर लड़ा जा रहा है. दिलचस्प यह है कि इस बार सोशल मीडिया पर कैम्पेन के मामले में कांग्रेस कहीं से भी पीछे नहीं है, जबकि इसके पहले के चुनावों में सोशल मीडिया पर प्रचार में बीजेपी हावी रही है.

इसके पहले कांग्रेस के सोशल मीडिया पर अभियान 'विकास गांडो थायो छे' यानी विकास पागल हो गया ने सत्ता पक्ष बीजेपी की नींद उड़ा दी. दरअसल, गुजरात में जिसे विकास मॉडल कहा जाता है उसी विकास को लेकर अब लोग विकास की हंसी उड़ा रहे हैं. सोशल मीडिया पर आम लोग हर फोटो के साथ अब विकास की टैग लाइन को जोड़ रहे हैं. सोशल मीडिया पर कांग्रेस काफी हावी दिख रही थी, इसके जवाब में ही बीजेपी एक वीडियो लेकर आई जिसमें मोदी का विरोध करने वाले लोगों और पत्रकारों का मजाक बनाया गया है.

Advertisement
Advertisement