गुजरात के सियासी रण में एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी छठी बार जीत का परचम लहराती हुई नजर आ रही है. वहीं कांग्रेस ने भी गुजरात में एक आंतरिक सर्वे कराया है. कांग्रेस के सर्वे के मुताबित गुजरात में पार्टी सत्ता में वापसी करती हुई नजर आ रही है. पार्टी के सर्वे में दावा किया गया है कि उसे गुजरात में 110 से 115 सीटें मिल रही थी, लेकिन ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर को दी गई सीटों पर कांग्रेस के अनुमान के मुताबिक पार्टी बेहतर नहीं कर सकी. ऐसे में कांग्रेस को 95 से 105 सीटें मिलने की संभावना है.
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस का दामन थामा था. कांग्रेस ने राज्य में 12 विधानसभा सीटों पर अल्पेश के मनमाफिक उम्मीदवार उतारे थे. इतना ही अल्पेश ठाकोर खुद भी उत्तर गुजरात के बनासकांठा से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे थे.
कांग्रेस को उम्मीद थी कि अल्पेश को दी गई 12 सीटों में से 8 से 10 सीटों पर उसे जीत मिलेगी. कांग्रेस के आंतरिक सर्वे में अल्पेश को दी गई सीटों पर पार्टी उम्मीदवार बेहतर नहीं पर पाए हैं. इन 12 सीटों में महज 2 से 3 सीटों पर ही जीत का अनुमान है.
कांग्रेस का आरोप है कि एग्जिट पोल बीजेपी के दबाव में फैसला दे रहे हैं. कांग्रेस के मुताबिक गुजरात में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है, जो 18 दिसंबर को नतीजे के दिन साफ हो जाएगा.
बता दें कि इंडिया टुडे और एक्सिस माई इंडिया के एक्ज़िट पोल ने गुजरात की 182 सीटों में से बीजेपी को 99 से 113 सीटें और कांग्रेस 68 से 82 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस की 22 साल बाद वापसी की उम्मीदों पर एग्जिट पोल ने पानी फेर दिया है. यही नहीं सभी एग्जिट पोल में बीजेपी गुजरात में छठी बार जीत का अनुमान बता रहे हें.