scorecardresearch
 

गुजरात में बीजेपी जीतेगी 150 सीटें: रामविलास पासवान

शनिवार को पटना में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए पासवान ने कहा कि उनकी लोक जनशक्ति पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव में किसी भी सीट पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी बल्कि हर सीट पर वह बीजेपी के उम्मीदवार का समर्थन करेगी.

Advertisement
X
रामविलास पासवान
रामविलास पासवान

Advertisement

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने भविष्यवाणी की है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कम से कम 150 सीटें मिलेंगी. पासवान ने कहा कि वह पिछले कई दिनों से गुजरात में चुनाव प्रचार कर रहे हैं और उन्हें इस बात का विश्वास हो गया है कि बीजेपी को 150 सीटें मिलना पक्का है.

शनिवार को पटना में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए पासवान ने कहा कि उनकी लोक जनशक्ति पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव में किसी भी सीट पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी बल्कि हर सीट पर वह बीजेपी के उम्मीदवार का समर्थन करेगी.

पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की और कहा कि उनके जैसा लोकप्रिय नेता देश में इस वक्त नहीं है. पासवान ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने सभी क्षेत्र में अच्छा काम करके दिखाया है खासकर आर्थिक विकास के क्षेत्र में.

Advertisement

पासवान ने कहा कि ऐसा बहुत कम मौका होता है जब केंद्र में कोई सरकार 3 साल का अपना कार्यकाल पूरा करने के बावजूद भी उतनी ही लोकप्रिय रहती है जितना कि वह पहले दिन थी. उनका कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता जितनी देश के अंदर थी उतनी ही विदेश में भी.

पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी जमकर तारीफ की और उनके निजी क्षेत्र में आरक्षण की वकालत करने की बात का समर्थन किया. पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी हमेशा चाहती है कि निजी क्षेत्र में भी आरक्षण दिया जाए.

Advertisement
Advertisement