सोशल मीडिया पर गुजरात का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सड़क पर खड़े स्थानीय लोग बीजेपी कार्यकर्ताओं के सिर पर लगी टोपी उछालते दिख रहे हैं. दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने इस वीडियो को ट्वीट किया है.
दोस्तों गुजरात का ये वीडियो जरूर देखिये, जनता बीजेपी से इतनी परेशान हो गयी है कि बीजेपी को वोट देना तो साइड में रह जाएगा, जनता बीजेपी कार्यकर्ता के टोपी और स्कार्फ तक निकाल देते है, अगर बीजेपी ने विकास ही किया होता तो उनके कार्यकर्ता का ऐसा स्वागत ना होता। pic.twitter.com/789ptA1O7Y
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) December 8, 2017
वीडियो में दिख रहा है कि सूरत के हीरा बाजार की सड़क के दोनों साइड लोगों को हुजूम खड़ा है और उनके बीच से बीजेपी के कार्यकर्ता अपनी बाइक से गुजर रहे हैं. हालांकि सड़क पर बहुत भीड़ है, बीजेपी कार्यकर्ताओं की रफ्तार धीमी है. इस दौरान सड़क किनारे खड़े लोग बीजेपी कार्यकर्ताओं की टोपी और झंडे उछाल रहे हैं. स्थानीय लोगों के इस व्यवहार के बावजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किसी तरह का कोई प्रतिरोध नहीं किया.
बताया जा रहा है कि हीरा बाजार में पटेल समुदाय के लोग बीजेपी कार्यकर्ताओं की टोपी उछाल रहे थे. उन्होंने यहां रैली का विरोध किया था. हालांकि स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये वीडियो कब का है.
दलित नेता जिग्नेश मेवानी ने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि बीजेपी ने गुजरात में विकास किया होता, तो ऐसा स्वागत नहीं होता. बता दें कि जिग्नेश मेवानी वडगाम (सुरक्षित) सीट से विधानसभा चुनाव मैदान में है. कांग्रेस ने जिग्नेश को समर्थन दिया है.